उत्तरकाशी: केंद्र सरकार की अनुमति के बाद सिलक्यारा सुरंग का निर्माण शुरू करने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. सुरंग के सिलक्यारा और बड़कोट छोर से डीवाटरिंग शुरू करने के लिए अधिकारियों ने निरीक्षण किया. सुरंग के सिलक्यारा मुहाने से डीवाटरिंग में भूस्खलन के दौरान आया मलबा बाधा बना हुआ है. हालांकि एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों का कहना है कि सिलक्यारा छोर से भूस्खलन के मलबे में ऑगर मशीन से डाले गए पाइपों से अंदर जाकर डीवाटरिंग शुरू की जाएगी, जबकि बड़कोट छोर से डी वाटरिंग में किसी भी तरह की बाधा नहीं है.
12 नवंबर को हुआ था सिलक्यारा टनल में भूस्खलन:गौर हो कि 12 नवंबर 2023 की सुबह सुरंग के सिलक्यारा मुहाने से 200 मीटर आगे भारी भूस्खलन हुआ था. जिससे सुरंग का मुंह बंद होने से अंदर काम कर रहे 41 मजदूर फंस गए थे, जिन्हें 17 दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सकुशल बाहर निकाला गया था. उसके बाद से ही सुरंग का निर्माण कार्य बंद था. करीब साढ़े चार किमी लंबी बनने वाली इस सुरंग का 480 मीटर निर्माण शेष है.
केंद्र से निर्माण कार्य शुरू करने की मिली अनुमति:बीते मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्यदायी संस्था एनएचआईडीसीएल को एक बार फिर सुरंग का निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति दी है. जिसके बाद एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों ने सुरंग निर्माण शुरू करने को लेकर निर्माण कंपनी नवयुगा और अधिकारियों के साथ बैठक की.