बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज चैती छठ का तीसरा दिन, घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य - CHAITI CHHATH 2024 - CHAITI CHHATH 2024

Chaiti Chhath Puja: चैती छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. इस दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसको लेकर तमाम छठ घाटों पर चहल-पहल देखी जा रही है. पटना समेत बिहार की तमाम जगहों पर छठ पर्व को लेकर माहौल भक्तिमय बना हुआ है.

चैती छठ
चैती छठ

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 14, 2024, 8:00 AM IST

Updated : Apr 14, 2024, 8:19 AM IST

पटना: शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ चैती छठ की शुरुआत हुई थी. दूसरे दिन खरना का महाप्रसाद ग्रहण किया गया. वहीं आज तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, जबकि चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही 4 दिवसीय महापर्व छठ का समापन हो जाएगा.

चैती छठ

छठ के प्रसाद का महत्व:बिहार की सभी जगहों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु चैती छठ पूजा करते हैं. छठ के प्रसाद का विशेष महत्व है. कुछ छठ व्रती नदी किनारे रातभर प्रसाद बनाते हैं और फिर उसका वितरण करते हैं. यही वजह है कि छठ घाटों पर आने वाले सभी लोग प्रसाद ग्रहण करना चाहते हैं.

चैती छठ

छठ पूजा का महत्व:माना जाता है कि जल में दूध डालकर सूर्य की अंतिम किरण को अर्घ्य देने से विशेष लाभ होता है. मान्यता है कि यह अर्घ्य सूर्य की पत्नी प्रत्यूषा को दिया जाता है. इस समय अर्घ्य देने से नेत्र ज्योति बढ़ती है. आयू लंबी होती है और आर्थिक संपन्नता आती है. छात्रों को भी करियर में लाभ होता है.

चैती छठ

सोमवार को छठ का समापन: आज डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जा रहा है, वहीं सोमवार की अहले सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसी के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन हो जाएगा.

चैती छठ

ये भी पढ़ें:

छठी मइया को 'ठेकुआ' का प्रसाद अति प्रिय, इसके बिना छठ पर्व अधूरा, जानें बनाने का तरीका

बीएचयू की छात्रा का शोध: प्रकृति को समर्पित हैं छठ पूजा के लोकगीत, बांस और दूब वंश के प्रतीक

Last Updated : Apr 14, 2024, 8:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details