झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीसीसीएल की वाशरी में हादसा, ओडिशा के एक ठेका मजदूर की मौत - Accident at BCCL washery

Accident at BCCL washery. धनबाद में बीसीसीएल की वाशरी में हादसा हुआ. हादसे में ओडिशा के एक ठेका मजदूर की मौत हो गई. मजदूर को उसके पैतृक आवास ले जाया गया है.

Accident at BCCL washery
Accident at BCCL washery

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 16, 2024, 7:32 AM IST

धनबाद: बीसीसीएल की बाघमारा न्यू मधुबन वाशरी में एक दुर्घटना में एक ठेका मजदूर की मौत हो गयी. मृतक ठेका मजदूर की पहचान जन्मय साहू के रूप में की गई है. वह ओडिशा का रहने वाला था. मृतक के सहकर्मी शव को उसके पैतृक निवास ओडिशा ले गए हैं. बताया जा रहा है कि जन्मय साहू अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. काम करते समय उनका पैर फिसल गया और वह कीचड़ के दलदल में गिर गए. उन्हें तुरंत बीसीसीएल के बाघमारा क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उनकी जांच की.

क्षेत्रीय अस्पताल में कार्यरत डॉ. शिष्टा सिन्हा ने उन्हें निजी अस्पताल ले जाने की सलाह दी. डॉक्टर ने बताया कि घायल मजदूर अभी जीवित है. उसे अस्पताल ले जाने से उसकी जान बच सकती है. हालांकि, सहकर्मी काफी देर तक अस्पताल में ही मौजूद रहे. जिससे उसकी मौत हो गई. काफी देर बाद उसके साथी शव लेकर ओडिशा के लिए रवाना हुए.

बीसीसीएल के इंजीनियर राजेश ने मीडिया को बताया कि हादसे में एक ठेका मजदूर की मौत हो गयी है. काम के दौरान कर्मचारियों की सुरक्षा का ख्याल रखा जाता है. उन्होंने सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही से इनकार किया है.

पहले भी एक मजदूर की हुई थी मौत

बता दें कि 8 मार्च 2023 को भी न्यू मधुबन वाशरी में एक मजदूर की मौत हो गई थी. फिर यहां हादसा हुआ है, जिसमें एक मजदूर की जान चली गई है. दो मौतों के बाद सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. बीसीसीएल के अधीन न्यू मधुबन वाशरी में चेन्नई की एक कंपनी काम करा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में मजदूर काम करते हैं.

यह भी पढ़ें:काम के दौरान ठेका मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग लेकर धरने पर बैठे लोग, स्थिति तनावपूर्ण

यह भी पढ़ें:दो ट्रकों के बीच मे फंसने से एफसीआई के ठेका मजदूर की मौत, मजदूरों ने ठप करवाया काम

यह भी पढ़ें:Bokaro News: बीएसएल प्लांट में ठेका मजदूर की मौत, प्रबंधन ने कहा- साइकिल से गिरने की वजह से हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details