झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: मतगणना को लेकर सुरक्षा पूरी, चुनाव अधिकारी के अलावा सभी वहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित - ASSEMBLY ELECTION 2024

गढ़वा और बोकारो जिले में मतगणना स्थल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी पूरी कर ली. गढ़वा में ऑब्जर्वर टीम ने सुरक्षा का जायजा लिया.

observer-team-took-stock-security-arrangements-at-counting-centre-in-garhwa-bokaro
मतगणना स्थल और जयजा लेते पदाधिकारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2024, 5:13 PM IST

बोकारो/गढ़वा: झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर बोकारो के चास कृषि बाजार और गढ़वा के बाजार समिति को मतगणना स्थल बनाया गया है. जहां पर शनिवार 23 नवंबर को मतगणना की जानी है. जिसको लेकर सारी तैयारी कर ली गई है. बोकारो में चारों विधानसभा के लिए चार अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.

बोकारो विधानसभा में 25 टेबल लगाए गए हैं जहां 25 राउंड गिनती की जाएगी. वहीं चंदनकियारी, बेरमो और गोमिया में 20-20 टेबल लगे हैं और 20-20 राउंड गिनती होगी. जिले के चारों विधानसभा के सभी टेबल पर तीन-तीन मतगणना कर्मी तैनात किए गए हैं. पोस्टल बैलेट के लिए अलग से हॉल का इंतजाम किया गया है. पोस्टल मतगणना के लिए 35 टेबल लगाए गए हैं. प्रत्येक टेबल पर चार-चार मतगणना कर्मी तैनात किए गए हैं.

वज्रगृह की थ्री लेयर सुरक्षा है. सीआरपीएफ, सीएससी और जिला पुलिस बल को तैनात किया गया है. बोकारो डीसी विजया जाधव ने बताया कि मतगणना की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. विधानसभा सीट के हिसाब से मतगणना टेबल लगाए गए हैं. मतगणना कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.

सुरक्षा को लेकर जानकारी देते हुए गढ़वा डीसी (ईटीवी भारत)

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वहीं गढ़वा जिले में ऑब्जर्वर के साथ-साथ शुक्रवार को डीसी और एसपी द्वारा मतगणना स्थल का जायजा लिया गया, जहां दोनों अधिकारियों ने बताया कि हमलोगों द्वारा की गई तैयारी को ऑब्जर्वर द्वारा संतोषजनक बताया गया. इस दौरान गढ़वा डीसी ने मीडिया से संवाद करते हुए लोगों से अपील की कि जिस तरह आवाम के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग संपन्न हुआ है, ठीक उसी तरह लोगों से सहयोग की जरुरत है. ताकि मतगणना के साथ गढ़वा में अंतिम चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो सके.

ट्रैफिक को लेकर जानकारी देते हुए एसपी (ईटीवी भारत)

मौके पर मौजूद गढ़वा एसपी दीपक पांडेय ने बताया कि मतगणना के दिन तीन लेयर में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. बाजार समिति के अंदर उन्हीं का प्रवेश होगा जिनके पास प्रवेश पत्र होगा. सुरक्षा को लेकर बाहर में क्यूआरटी भी रखे गए हैं. बाजार समिति सड़क पर किसी तरह के वाहन परिचालन पर रोक रहेगी. बता दें कि मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. गणना के शुरुआत में पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Election 2024: मतगणना के दिन बदला है रांची का ट्रैफिक! जानें, क्या है नया रूट

Jharkhand Election 2024; कोडरमा मे मतगणना की तैयारी पूरी, सीसीटीवी कैमरे और अर्धसैनिक बलों की निगरानी में बज्रगृह

Jharkhand election 2024: मतगणना के दिन सिमडेगा में भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित, देखें ट्रैफिक प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details