उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नगर निगम परिसीमन पर आई आपत्ति पर हुई सुनवाई, कराना होगा क्रॉस चेक, जायज मिली तो होगा संशोधन - Delimitation objection in Dehradun - DELIMITATION OBJECTION IN DEHRADUN

Municipal Corporation Ward Delimitation Objections जिलाधिकारी सोनिका ने देहरादून नगर निगम के वार्ड़ों के परिसीमन में मांगी गई आपत्तियों पर सुनवाई की. साथ ही कहा कि आपत्तिधारक नगर निगम में आकर आपत्ति को क्रॉस चेक करा सकते हैं. जिसके बाद अगर आपत्ति जायज पाई जाती है तो संशोधन किया जाएगा.

Meeting regarding objections on Municipal Corporation ward delimitation
नगर निगम वार्ड परिसीमन पर आपत्तियों को लेकर बैठक (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 25, 2024, 9:54 AM IST

देहरादून:नगर निगम के वार्ड़ों के परिसीमन में मांगी गई आपत्तियों को लेकर जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में आपत्तियों की सुनवाई की. नगर निगम के परिसीमन के संबंध में करीब 200 से अधिक आपत्तियां प्राप्त हुई थी, जिन पर सुनवाई की गई.जिसमें विधायक कैंट सविता कपूर, राजपुर विधायक खजानदास,पूर्व विधायक राजकुमार, सहित निवर्तमान पार्षद और संबंधित क्षेत्र के लोगों द्वारा परिसीमन के संबंध में आपत्ति रखी गईं. वहीं आपत्तियों की सुनवाई करने के बाद निर्णय लिया गया है कि आपत्तिधारक नगर निगम में आकर आपत्ति को क्रॉस चेक करवाएं और उसके बाद अगर आपत्ति जायज है तो संशोधन किया जाएगा.

नगर निगम के 54 से ज्यादा वार्डों के परिसीमन में गड़बड़ी थी. इसके बाद शासन ने नियम के अनुसार परिसीमन कराए जाने के आदेश दिए थे. नगर आयुक्त ने दोबारा परिसीमन कराया और परिसीमन तैयार करने के बाद नगर निगम ने 7 दिन पहले अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया था. 7 दिन तक इसमें आपत्तियां मांगी गई थी.इसके बाद नगर निगम में आपत्ति दाखिल करने वालों की लाइन लग गई. शुक्रवार शाम तक नगर निगम में 200 से ज्यादा आपत्तियां आई.जिसमें कैंट विधायक सविता कपूर, राजपुर विधायक खजानदास, पूर्व विधायक राजकुमार, सहित निवर्तमान पार्षद और संबंधित क्षेत्र के लोगों द्वारा परिसीमन के संबंध में आपत्ति रखी गईं.जनपद की विधानसभा मसूरी, राजपुर, कैंट, धर्मपुर, डोईवाला अंतर्गत नगर निगम देहरादून के वार्डों का परिसीमन के संबंध में आपत्ति आई है.

जिसमें से सबसे ज्यादा आपत्तियां धर्मपुर और राजपुर विधानसभा क्षेत्र में आई हैं.धर्मपुर में करीब 65 और राजपुर में 55 आपत्ति आई हैं. इन सभी आपत्तियों की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सुनवाई की गई.जिलाधिकारी सोनिका ने बताया है कि निकाय परिसीमन के अंतिम प्रकाशन के बाद मांगी गई, आपत्तियों की सुनवाई की गई. सुनवाई के बाद यह निर्णय लिया गया है कि आपत्ति धारक नगर निगम में आकर आपत्ति को क्रॉस चेक करवाएंगे और अगर आपत्ति जायज हुई तो परिसीमन में संशोधन किया जाएगा.

पढ़ें-परिसीमन ने पहाड़ी राज्य की उम्मीदों पर फेरा पानी, जानें कैसे मैदान में सिमटी उत्तराखंड की राजनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details