ETV Bharat / state

चुनाव रंजिश में दो पक्षों के बीच चले पत्थर, पुलिस ने 8 पत्थरबाजों को हिरासत में लिया, 70 से ज्यादों पर मुकदमा दर्ज - STONE PELTING CASE ROORKEE

हरिद्वार महमूदपुर गांव पत्थरबाजी मामले में पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की.

Etv Bharat
हरिद्वार महमूदपुर गांव पत्थरबाजी मामला. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 4, 2025, 8:10 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले में रुड़की के पास पिरान कलियर थाना क्षेत्र में चुनाव रंजिश को लेकर शुक्रवार को दो पक्ष आपस में भिड़े थे. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पत्थरबाजी भी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ नामाजद रिपोर्ट दर्ज की थी, जिसमें से पुलिस ने 8 आरोपियों को आज हिरासत में लिया और उनका 151 में चालान किया. बाकी आरोपियों की तलाश में भी पुलिस सरगर्मी से जुटी है.

दरअसल, पुलिस ने इस मामले में खुद वादी बनकर 21 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. बता दें कि आगामी 23 जनवरी को उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होनी है, लेकिन उससे पहले ही पिरान कलियर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में राजनीतिक वर्चस्व को लेकर दो पक्ष भिड़ गए थे. दोनों पक्षों के एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी भी की थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था.

महमूदपुर गांव में हंगामे और पत्थरबाजी की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद मामला शांत हुई था. वहीं इस मामले में पुलिस ने आज शनिवार आठ पत्थरबाजों फरहत पुत्र रियासत, आसिफ पुत्र फरहत, सलामत हुसैन पुत्र किफायत हुसैन, रोशन पुत्र रौनक, बहदत पुत्र रियासत, सुहेब पुत्र मुसरा, मुकीम पुत्र शाहिद और आलीशान पुत्र सलीम को गिरफ्तार कर लिया.

हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिस वजह से दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई थी. पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों को हिरासत में लिया है. सभी आरोपियों के खिलाफ 151 की कार्रवाई की गई है. साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी है.

पढ़ें---

रुड़की: हरिद्वार जिले में रुड़की के पास पिरान कलियर थाना क्षेत्र में चुनाव रंजिश को लेकर शुक्रवार को दो पक्ष आपस में भिड़े थे. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पत्थरबाजी भी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ नामाजद रिपोर्ट दर्ज की थी, जिसमें से पुलिस ने 8 आरोपियों को आज हिरासत में लिया और उनका 151 में चालान किया. बाकी आरोपियों की तलाश में भी पुलिस सरगर्मी से जुटी है.

दरअसल, पुलिस ने इस मामले में खुद वादी बनकर 21 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. बता दें कि आगामी 23 जनवरी को उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होनी है, लेकिन उससे पहले ही पिरान कलियर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में राजनीतिक वर्चस्व को लेकर दो पक्ष भिड़ गए थे. दोनों पक्षों के एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी भी की थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था.

महमूदपुर गांव में हंगामे और पत्थरबाजी की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद मामला शांत हुई था. वहीं इस मामले में पुलिस ने आज शनिवार आठ पत्थरबाजों फरहत पुत्र रियासत, आसिफ पुत्र फरहत, सलामत हुसैन पुत्र किफायत हुसैन, रोशन पुत्र रौनक, बहदत पुत्र रियासत, सुहेब पुत्र मुसरा, मुकीम पुत्र शाहिद और आलीशान पुत्र सलीम को गिरफ्तार कर लिया.

हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिस वजह से दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई थी. पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों को हिरासत में लिया है. सभी आरोपियों के खिलाफ 151 की कार्रवाई की गई है. साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी है.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.