मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री सिंधिया व विधायक प्रीतम लोधी पर आपत्तिजनक शब्द लिखकर पोस्ट की - सिंधिया पर आपत्तिजनक पोस्ट

Objectionable post for Scindia : केंद्रीय मंत्री सिंधिया और पिछोर विधायक प्रीतम लोधी पर आपत्तिजनक शब्द लिखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Objectionable post for Scindia
केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर आपत्तिजनक शब्दों लिखकर पोस्ट की

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 7:57 PM IST

शिवपुरी।लोकसभा चुनाव से पहले पिछोर विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर सोशल साइट्स पर भड़काऊ पोस्ट आनी शुरू हो गई हैं. सोशल साइट्स पर एक भड़काऊ पोस्ट डालकर एक युवक ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित पिछोर विधायक को पिछोर आने पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. पिछोर विधायक समर्थक की शिकायत पर बामौरकलां थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पोस्ट में पिछोर नहीं आने की धमकी दी गई है

निवाड़ी जिले के ओरछा आजादपुरा के रहने वाले सुनील नाम के युवक ने अपनी आईडी से एक पोस्ट में प्रीतम लोधी व सिंधिया को पिछोर न आने की धमकी दी. उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके आपत्तिजनक बातें लिखी. ओरछा के रहने वाले युवक द्वारा डाली गई पोस्ट पिछोर विधायक प्रीतम लोधी समर्थकों तक पहुंच गई. भड़काऊ पोस्ट की शिकायत चमरऊआ गांव के रहने वाले भाजपा नेता हरीभान सिंह पुत्र पर्वत सिंह लोधी ने बामौरकला थाने में पहुंचकर दर्ज कराई.

ALSO READ:

PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में नया मोड़, अब क्या होगा राजा पटेरिया का ?

RSS के खिलाफ फेक आईडी से पोस्ट किया कार्टून, पुलिस ने उठाया कदम, मामला दर्ज कर जांच शुरू

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की

पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट डालने वाले सुनील नाम के युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 505 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. बताया जाता है कि पिछोर में इंकलाबी नाम एक ग्रुप है. इसी ग्रुप के कुछ सदस्यों ने पिछोर विधायक प्रीतम लोधी के सामने किसी बात को लेकर झगड़ा किया था. पुलिस ने इंकलाबी ग्रुप के दो सदस्यों को पकड़कर जेल भेज दिया था. इसी बात से इंकलाबी ग्रुप सदस्य सुनील द्वारा यह भड़काऊ पोस्ट की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details