हाथरस: हसायन कोतवाली पुलिस ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से इंस्ट्राग्राम पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया है.
23 जनवरी को अंकुर शर्मा ने थाना हसायन पर सूचना दी कि सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वीडियो के साथ उनके ब्यानों को गलत ढंग से जोड़कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. सीएम और भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी की है. यह सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने के उद्देश्य से किया गया है. जिस पर पुलिस ने हसायन कोतवाली में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. हसायन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की. बुधवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले अंकित निवासी ग्राम नगला डाडा, थाना हसायन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोबाइल बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
सीओ रामप्रवेश राय ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री और भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया गया था. इस संबंध में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.