नई दिल्ली:कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत और उसे इंसाफ दिलाने के लिए आज देशभर में डॉक्टर्स सड़क पर हैं प्रदर्शन किया जा रहा है. नारेबाजी की जा रही है. शुक्रवार को एम्स अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें काफी संख्या में नर्सिंग स्टाफ ने प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन की शुरुआत से ही आसमान से झमाझम बारिश होने लगी, लेकिन उसके बावजूद भी इन प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन रुका नहीं. बरसात के दौरान भी यह लोग लगातार नारेबाजी करते हुए एम्स के परिसर में अपना कैंडल मार्च निकालते रहेय आखिर में डायरेक्टर ऑफिस के पास आकर इन्होंने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया. नर्स एसोसिएशन ने ये मांग की है कि मेडिकल क्षेत्र में काम करने वाले लोग प्रदर्शन के लिए नहीं आते हैं लेकिन बात उनकी जान की रक्षा की है, इसलिए आज वो ये प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन में आने वाले सभी नर्स स्टाफ अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद इस प्रदर्शन में शामिल हुए.
प्रदर्शनकारी नर्सों ने की मांग