अयोध्या:राजश्री दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय अयोध्या में पढ़ रहे नर्सिंग के स्टूडेंट का गुस्सा मंगलवार को भड़क गया. लैब, लाइब्रेरी, हॉस्टल, प्रैक्टिकल जैसी प्रमुख मांगों को लेकर छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया और कॉलेज के प्रिंसिपल सहित दूसरे शिक्षकों को बंदी बना लिया. सभी फैकल्टी को उनके ऑफिस में ही बाहर से ताला लगाकर बंद कर दिया. आनन फानन में पुलिस को कैंपस में बुलाया गया. बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची तो मौजूद छात्र छात्राओं ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी भी की. घंटों तक चले हंगामा के बाद अधिकारियों के द्वारा समझा कर ताला खुलवाया गया.
दरअसल मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के साथ सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है. छात्रों का आरोप है कि, फोर सेमेस्टर और फर्स्ट सेमेस्टर के बच्चों को एक क्लास रूम में बैठकर पढ़ाया जा रहा है. जो स्टूडेंट चौथे साल के सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहा हो उसे नया एडमिशन लेने वाला छात्र भी कैसे समझ सकेगा. यही नहीं मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में ना ही कमरे सही है और ना ही उन कमरों में पानी पहुंच रहा है. साथ ही मेडिकल कॉलेज में न लाइब्रेरी है और न ही लैब. जिसके बिना कैसे तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे छात्र.
छात्र अतुल चौधरी ने आरोप लगाया कि, यहां पर तीन सत्र की क्लास चलाई जा रही है. नर्सिंग के लिए सिर्फ दो क्लास रूम उपलब्ध कराए गए हैं. उसी में तीन सत्र के बच्चे पढ़ रहे हैं. यहां पर ना ही कोई लाइब्रेरी है, किताबें पढ़ने के लिए कुछ दूर स्थित गंजा गांव में सुबह 9 बजे से 5 बजे तक क्लास रहती है. यदि हम क्लास में बैठेंगे तो गांजा गांव कितने बजे जाएंगे और वहां तक जाने के लिए ना ही किसी प्रकार की साधन की कोई व्यवस्था है और यहां पर लैब भी नहीं है सभी व्यवस्था भगवान भरोसे हैं. यह लोग आश्वासन दे रहे हैं कि आपकी मांग पूरी की जाएगी लेकिन हम लोग 2 साल से परेशान हैं. यहां पर कुल 180 सीट है लेकिन अभी सिर्फ 160 बच्चे है.