उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नर्सिंग छात्रा सुसाइड केस: डॉक्टर संग रिलेशनशिप, गिफ्ट में आईफोन-स्कूटी;  दूसरी लड़की से शादी पर आत्महत्या - Nursing student in agra - NURSING STUDENT IN AGRA

आगरा में 29 मई को नर्सिंग छात्रा ने सुसाइड कर (Nursing student dies in Agra) लिया था. नर्सिंग छात्रा एक चिकित्सक के साथ रिलेशनशिप में थी. डाॅक्टर की एक साल पहले शादी हो चुकी है.

नर्सिंग छात्रा ने विवाद के बाद किया था सुसाइड
नर्सिंग छात्रा ने विवाद के बाद किया था सुसाइड (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 31, 2024, 8:47 AM IST

Updated : May 31, 2024, 10:15 AM IST

आगरा : जिले में नर्सिंग छात्रा सुसाइड मामले में गुरुवार को बड़ा खुलासा हुआ. नर्सिंग छात्रा एक डॉक्टर के साथ रिलेशनशिप में थी. चिकित्सक का छात्रा के घर और गांव में आना-जाना था. डॉक्टर ने एक साल पहले शादी भी कर ली थी. इसके बाद भी छात्रा के संपर्क में था. इसे लेकर छात्रा और चिकित्सक के बीच विवाद होता था. इससे छात्रा डिप्रेशन में थी. चिकित्सक न पत्नी को तलाक दे रहा था, और न उसका पीछा छोड़ रहा था. नर्सिंग छात्रा के परिजन ने आरोपी चिकित्सक के खिलाफ तहरीर दी है.

बता दें कि, औरेया जिले की रहने वाली एक युवती आईआईएमटी से नर्सिंग कर रही थी. उसने बुधवार को न्यू आगरा थाना क्षेत्र की लॉयर्स कॉलोनी में किराए के कमरे में सुसाइड किया था. परिजनों ने पुलिस को बताया था कि, बेटी को एक डॉक्टर लंबे समय से परेशान कर रहा था. आरोपी उसके कमरे पर आकर भी मारपीट कर चुका था. आरोपी डॉक्टर की हरकतों के चलते एक माह से बेटी बेहद परेशान थी. वो डिप्रेशन में थी. नर्सिंग छात्रा के माता-पिता ने भी डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए. परिजन के द्वारा लगाए आरोपों को जिस मकान में युवती किराए पर रहती थी, उसमें रहने वाली अन्य किराएदार युवतियों ने सही ठहराया था. उन्होंने छात्रा के रूम में आरोपी के आने और मारपीट करने की जानकारी दी थी.

कॉल डिटेल से मिले सबूत, जांच जारी :पुलिस ने छात्रा के सुसाइड के बाद परिजन के आरोपों की छानबीन की. नर्सिंग छात्रा की कॉल डिटेल खंगाली तो उसमें भी डॉक्टर से बात होने की पुष्टि हुई. छात्रा के पिता किसान हैं. दो साल से छात्रा आगरा में रह रही थी. एक साल उसी मकान में किराए पर रह रही थी. वहां पर आरोपित के आने जाने की शिकायत हुई तो मकान मालिक ने उससे कमरा खाली कराया था. नर्सिंग छात्रा को रील बनाने का शौक था. उसके मोबाइल में कई रील्स मिली हैं.

छात्रा भाई तो डॉक्टर बताता था भतीजी :पुलिस की छानबीन में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. नर्सिंग छात्रा जिस डॉक्टर के साथ रिलेशनशिप में थी. वो डॉक्टर एटा का निवासी है. मगर, आगरा में डॉक्टर है. दोनों के रिलेशन के बारे में परिजन को पता था. क्योंकि, आरोपित डॉक्टर कई बार छात्रा के गांव में परिजन से मिल चुका था. छात्रा अपने मिलने वालों को डॉक्टर का परिचय भाई के रूप में कराती थी तो डॉक्टर भी अपने परिचितों को छात्रा को अपनी भतीजी बताता था. जब एक साल पहले डॉक्टर ने किसी दूसरी युवती से शादी कर ली तो छात्रा ने विरोध किया. जिसके बाद दोनों में लड़ाई होने लगी थी.

डॉक्टर के लिए छात्रा ने तोड़ दी थी शादी :परिजन ने पुलिस को बताया कि, छात्रा की शादी तय कर दी थी. मगर, छात्रा ने डॉक्टर से प्यार के चक्कर में अपनी जिंदगी बर्बाद कर दी. उसने घर-परिवार को भुला दिया था. उसने आरोपित के लिए अपनी शादी तक तोड़ दी. आरोपित डॉक्टर ने ही छात्रा को आईफोन दिलाया था. इसके साथ ही कुछ दिन पहले ही आरोपित ने छात्रा को एक्टिवा दिलाई थी. इसके बाद 12 दिन पहले छात्रा और डॉक्टर में विवाद हुआ था. सुसाइड से एक दिन पहले रात में भी डॉक्टर से छात्रा की लड़ाई हुई थी. सुबह बहस के बाद छात्रा ने परिजनों को आत्महत्या के बारे में बताया.

न्यू आगरा थाना के एसआई अजय कुमार ने बताया कि, पोस्टमार्टम के बाद परिजन छात्रा का शव लेकर अपने गांव चले गए हैं. परिजनों ने तहरीर दी है. जिसके आधार पर छानबीन करके मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : मुरादाबाद में पॉलिटेक्निक छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें : आगरा में दो बुजुर्ग बहनों की संदिग्ध हालत में मौत, बंद मकान से शव बरामद - Two Sisters Committed Suicide

Last Updated : May 31, 2024, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details