झांसी:जिलेमें एक दिव्यांग नर्सिंग की छात्रा का अपहरण होने से हड़कंप मच गया. अपहरण कर्ताओं ने छात्रा के पिता से फोन पर बेटी के पिता को अपहरण की सूचना दी और छात्रा के पिता से 6 लाख रुपये फिरौती की मांग भी की है. नहीं देने पर बेटी को जान से मारने की धमकी दी है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदम दर्ज कर मामले जांच शुरु कर दी है.
थाना तोड़ी फतेहपुर निवासी 19 वर्षीय युवती झांसी के मेडिकल कॉलेज के पास स्थित राघवेंद्र नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर पर नर्सिंग की तैयारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक छात्रा सोमवार की सुबह बस से झांसी नर्सिंग सेंटर आने के लिए निकली थी. इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी. देर शाम छात्रा के पिता के मोबाइल पर व्हाट्स ऐप कॉल आई. कॉल पर बदमाशों ने बोला कि आपकी लड़की का अपहरण हो गया है. 6 पेटी दे जाओ. किसी को कुछ बताया तो बेटी की लाश घर पर आएगी. पिता ने बताया, कि जब बेटी से बात कराने के लिए कहा, तो बदमाशों ने बात नहीं कराई और फोन काट दिया. तुरंत बेटी के नंबर पर कॉल लगाया तो उसका नंबर स्विच ऑफ हो गया.
इसे भी पढ़े-घर के बाहर खेल रहे बच्चे को बदमाशों ने पहले किया किडनैप, बोरे में भरकर श्मशान घाट पर फेंका