राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नर्सिंग ऑफिसर को मिला ढाई लाख रुपए का सोने का आभूषण, मालिक को वापस लौटकर दिया ईमानदारी का परिचय - lost jewellery returned to owner

बाड़मेर राजकीय मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर अर्जुन जाखड़ ने वॉर्ड में लावारिस मिला ढाई लाख रुपए का सोने का आभूषण उसके असली मालिक को लौटाया.

lost jewellery returned to owner
ढाई लाख रुपए का सोने का आभूषण लौटाया

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 7, 2024, 6:44 PM IST

Updated : Feb 7, 2024, 7:54 PM IST

ढाई लाख रुपए के सोने का आभूषण वापस लौटाया

बाड़मेर.राजकीय मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर अर्जुन जाखड़ ने अस्पताल के वॉर्ड में लावारिस ढाई तोले सोने (तिमणीया) का आभूषण उसके मालिक को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है. खोया हुआ सोने तिमणीया (महिलाओं के गले में पहनने जाने वाला) आभूषण वापस मिलने पर मालिक बुजुर्ग राणीदेवी और उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है. परिवारजनों ने नर्सिंग ऑफिसर अर्जुन जाखड़ का आभार जताया.

जिला अस्पताल के फीमेल सर्जिकल वार्ड के इंचार्ज नर्सिंग ऑफिसर अर्जुन जाखड़ ने बताया कि मंगलवार को दिन के समय वॉर्ड में एक व्हीलचेयर पर सोने का आभूषण (तिमणीया) लावारिस स्थिति में पड़ा मिला था. जिसके बाद वॉर्ड में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से इस संबंध में काफी पूछताछ की, लेकिन किसी ने उनका नहीं था. इसके अस्पताल से डिस्चार्ज हुए 4-5 मरीजों से फोन पर इसको लेकर पूछताछ की. उन्होंने बताया कि इस दौरान शोभाला जेतमाल निवासी राणीदेवी (60) पत्नी जेठाराम जाति जाट ने इस आभूषण को अपना बताया.

पढ़ें:युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल! सड़क पर मिले पौने 2 लाख रुपए से भरे बैग को पुलिस को सौंपा

जिसके बाद इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डॉ बीएल मंसूरिया और अस्पताल चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी. नर्सिंग ऑफिसर ने बताया कि 30 ग्राम सोने का तिमणीया है जो कि करीब ढाई लाख रुपए का होगा. अस्पताल अधीक्षक डॉ बीएल मंसूरिया ने बताया कि फीमेल सर्जिकल वार्ड के इंचार्ज नर्सिंग ऑफिसर अर्जुन जाखड़ को सोने का तिमणिया मिला था. पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी गई थी. पुलिस वेरिफिकेशन के बाद आज पुलिस मौजूदगी में सोने का आभूषण सुपुर्द किया गया. नर्सिंग ऑफिसर अर्जुन जाखड़ ने सोने का आभूषण लौटकर ईमानदारी का परिचय दिया है.

Last Updated : Feb 7, 2024, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details