उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें! नए साल 2025 पर इन ट्रेनों से करना हो सफर तो पढ़ लें ये जरूरी खबर - RAILWAY NEWS

गोरखपुर जंक्शन से लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन का भी नंबर 4 जनवरी से बदल जाएगा.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 4:56 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 5:57 PM IST

गोरखपुर : नए साल 2025 में ट्रेनों में कई तरह का बदलाव होने वाला है. पूर्वोत्तर रेलवे की 246 ट्रेनों में इसका साफ असर दिखेगा. इन ट्रेनों के नंबर और 31 ट्रेनों के समय में परिवर्तन की तैयारी है. इसके तहत गोरखधाम और हम सफर जैसी ट्रेनें भी बदलाव की श्रेणी में आएंगी. जिन ट्रेनों के नए नंबर होंगे उसमें सवारी गाड़ी, डेमू और मेमू भी शामिल हैं.

पूर्वोत्तर रेलवे की खबर (Video credit: ETV Bharat)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, 1 जनवरी 2025 से इन पैसेंजर ट्रेन से जीरो हट जाएगा. इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जंक्शन से लखनऊ को चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन का भी नंबर 4 जनवरी से बदल जाएगा. साथ ही छपरा-मथुरा और लखनऊ-पाटलिपुत्र जैसी सुपरफास्ट ट्रेन के नंबर भी विभिन्न तिथियों से बदल जाएंगे. ऐसे में गोरखपुर से होकर और बनकर चलने वाली ट्रेनों के लिए यात्रियों को टाइम टेबल पर ध्यान देना होगा. गोरखधाम और हमसफर सहित 31 ट्रेन टाइमिंग बदलाव के साथ चलेंगी. गोरखधाम ट्रेन जहां पूर्व की अपेक्षा 15 मिनट पहले ही रवाना हो जाएगी तो इसके अलावा अन्य ट्रेनों के समय में 5 मिनट से लेकर 40 मिनट तक का बदलाव किया गया है.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे में नई समय सारणी और समय के बदलाव की प्रक्रिया नए साल के साथ शुरू हो रही है. इसमें भी यात्री सुविधा और उनके हित समाहित हैं. इसके साथ ही उन्होंने साफ तौर पर यात्रियों से अपील की है कि किसी प्राइवेट या अन्य वेबसाइट पर ट्रेनों की टाइमिंग और अन्य जानकारी लेकर यात्रा के लिए निकलने पर, यात्री असुविधा और असहज स्थिति का सामना कर सकते हैं. उनके पास इस तरह की शिकायतें आती हैं. ऐसे में उन्हें रेलवे के अधिकृत वेबसाइट और पोर्टल का ही उपयोग करना चाहिए. जिसका नाम 'एनटीईएस' है.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 'एनटीईएस' के माध्यम से आपको सटीक जानकारी मिल सकेगी, यहां तक की ट्रेनों के टाइमिंग और नंबर के अलावा प्लेटफार्म पर कोचों के खड़े होने की भी जानकारी उन्हें मिल सकेगी. जिससे उन्हें असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा नए वर्ष में ब्लॉक सिग्नलिंग का कार्य भी तेजी के साथ होगा. जिससे ट्रेनों की स्पीड और टाइमिंग में सुधार होगा. साथ ही अभी तक पूर्वोत्तर रेलवे तीसरी लाइन के निर्माण और सर्वे पर तो कम कर ही रहा था, कुछ अन्य स्टेशनों के बीच चौथी लाइन के सर्वे का भी कार्य आगे बढ़ेगा. जहां चौथी लाइन के निर्माण से सुगम यात्रा का एक और मार्ग तय हो जायेगा.




मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, 15009 मैलानी एक्सप्रेस जो रात को 10:10 पर चलती थी, अब वह 10:15 पर चलेगी. इसी प्रकार 12571 हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 7:05 की बजाय 6:50 पर रवाना होगी तो 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस 435 की जगह आप 4:20 बजे रवाना होगी. 11123 बरौनी एक्सप्रेस रात 2:20 की जगह 2:15 पर चलेगी. वहीं 15080 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस सुबह 3:35 की जगह 3:30 रवाना होगी. 19410 गोरखपुर एक्सप्रेस सुबह 5:00 बजे की जगह 4:55 पर रवाना होगी, वहीं 15028 मौर्य एक्सप्रेस सुबह 7:20 की जगह 7:15 पर रवाना होगी.

इन ट्रेनों के बदल जाएंगे नंबर :मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, नए साल से जिन ट्रेनों के नंबरों में बदलाव हो रहा है, उसमें 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 4 मार्च से नए नंबर 15033 से चलेगी. 12530 लखनऊ जंक्शन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 15034 नंबर से चलेगी तो 12532 लखनऊ जंक्शन गोरखपुर एक्सप्रेस 4 नवंबर से 12532 नंबर से चलेगी. इसी प्रकार गोरखपुर लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 4 नवंबर से 12531 नंबर से चलेगी. 22531 छपरा मथुरा जंक्शन एक्सप्रेस 5 मार्च से 15109 नंबर से चलाई जाएगी तो 22532 मथुरा जंक्शन छपरा एक्सप्रेस 15110 नंबर से चलाई जाएगी. इसके अलावा करीब 100 ट्रेन ऐसी हैं, जो प्रमुख पैसेंजर ट्रेन की श्रेणी में आती हैं. उसके नंबर में आगे से जीरो हट जाएगा और कोई न कोई अंक जुड़ जायेगा. जैसे गोरखपुर-छपरा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन जो अभी तक 05156 नंबर से चलती थी, अब वह 55056 नंबर से चलेगी.

यह भी पढ़ें : सर्द रात में चार बाग स्टेशन पर सो रहे यात्रियों को ठंडा पानी डाल जगाया, बच्चों संग बुजुर्ग दहशत में - CHARBAGH RAILWAY STATION

यह भी पढ़ें : रेलवे यात्री दें ध्यान; गाजीपुर सिटी ट्रेन निरस्त, 4 गाड़ियों का बदला रूट, यहां देखिए लिस्ट - TRAIN CANCELLED ROUTE CHANGED

Last Updated : Dec 30, 2024, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details