राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में खून में थक्के जमने के मामलों में बढ़ोतरी, ओपीडी में आते हैं रोज करीब 50 मरीज - Jodhpur MDM Hospital - JODHPUR MDM HOSPITAL

Blood Clotting Increased in Jodhpur, जिले के एमडीएम अस्पताल में खून के थक्के जमने से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. यहां हर रोज करीब 50 मरीज ओपीडी में आते हैं.

Jodhpur MDM Hospital
जोधपुर एमडीएम अस्पताल (ETV Bharat jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 21, 2024, 3:44 PM IST

विभागाध्यक्ष डॉ. सुभाष बलारा (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर.डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के माथुरादास माथुर अस्पताल के कार्डियो थोरेसिक विभाग में शरीर में खून में थक्का जमने से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. यहां की ओपीडी में हर रोज 50 मरीज इससे पीड़ित आते हैं. इनमें ज्यादातर 40 से 50 साल की उम्र के लोग हैं. जिनके दवाइयों से थक्के जमने की परेशानी ठीक नहीं होती है उनके ऑपरेशन किए जा रहे हैं. इनमें हार्ट की बाईपास भी शामिल है. कोरोना के बाद इसमें 25 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है. पिछले दो साल में विभाग में 3,500 से ज्यादा सर्जरी हुई है.

विभागाध्यक्ष डॉ. सुभाष बलारा बताते हैं कि यह चिंता का विषय है कि ब्लड क्लॉटिंग के मरीजों में युवाओं की संख्या बढ़ रही है. यह कोविड के बाद ज्यादा बढ़ा है, लेकिन इसके अलावा लाइफ स्टाइल भी बड़ी वजह है. हर दिन नियमित व्यायाम और वॉक करके इससे काफी हद तक बचा जा सकता है. खाने में लहसुन और प्याज को शामिल करें तो भी फायदा मिलता है.

इसे भी पढ़ें.गर्मी से ओपीडी में बढ़े मरीज, चिकित्सक की सलाह, ठंडा खाना खाने से बचें, साथ ही करें ये उपाय

दो साल में 3500 सर्जरी हुई :डॉ. बलारा के अनुसार दो साल में 3500 सर्जरी हुई है. महीने में 40 केस तो केवल वैस्कुलर सर्जरी के हो रहे हैं. इसके अलावा 1 महीने में 15 बाईपास औसतन हो रहे हैं. ब्लड क्लॉटिंग से जुड़े मामलों में सबसे ज्यादा पैर की पिंडलियों की नसों में थक्के जमने के मामले होते हैं. उन्होंने बताया कि वैस्कुलर सर्जरी के मामले में हमारे यहां एसएमएस से ज्यादा काम होता है.

ब्लड क्लॉटिंग के बड़े कारण :

  1. एक ही तेल में तली हुई वस्तुएं खाने से फ्री रेडिकल्स बनते हैं और थक्का बनने की आशंका रहती है.
  2. खाना खाकर थोड़ा टहलने की बजाय सो जाना.
  3. प्रतिदिन एक्सरसाइज नहीं करने से यह खतरा बनता है.
  4. जंक फूड भी इस खतरे को बढ़ाता है.
  5. कोविड के बाद इसकी शिकायतें करीब 25 प्रतिशत बढ़ी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details