उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर भिखारियों का कब्जा, प्रशासन की व्यवस्था और पुलिस की कार्रवाई नाकाम!

Beggars occupy Harki Paadi हरिद्वार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु मोक्ष पाने की लालसा लेकर पहुंचते हैं. दान दक्षिणा देकर पुण्य भी कमाते हैं. लेकिन इन्हीं दान दक्षिणा को पाने के लिए हरिद्वार का हरकी पैड़ी क्षेत्र में भिखारियों का कब्जा हो गया है. ये भिखारी प्रशासन के लिए आफत बन गए हैं.

HARIDWAR
हरिद्वार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 15, 2024, 10:55 AM IST

Updated : Feb 15, 2024, 11:12 AM IST

हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर भिखारियों का कब्जा!

हरिद्वारःउत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार को विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल के रूप में जाना जाता है. यहां हर महीने लाखों श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन और स्नान के जरिए पुण्य कमाने पहुंचते हैं. इसके अलावा श्रद्धालु मन की शांति, मनोकामना पूर्ति, ग्रह-दोषों के प्रभाव से मुक्ति और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हरिद्वार हरकी पैड़ी पर कई वस्तुओं का दान करते हैं. लेकिन इन्हीं दान धर्म के कारण हरकी पैड़ी पर भिखारियों की तादाद बढ़ती जा रही है. आलम ये है कि अब हरकी पैड़ी स्थल भिखारियों का गढ़ बन गया है.

हरिद्वार में श्रद्धालु अनेक कारणों से दान करते हैं. ज्यादातर श्रद्धालु पुण्य कमाने के लिए भोजन, कपड़े और रुपए का दान करते हैं. इसी दान दक्षिणा के लालच में हरकी पैड़ी क्षेत्र में भिखारियों की संख्या बेतहाशा बढ़ गई है. कई बार दान के रूप में भोजन और दूसरे सामान को पाने के लिए भिखारियों की श्रद्धालुओं के साथ धक्का-मुक्की और छीना झपटी भी हो जाती है.

ऐसा नहीं है कि स्थानीय पुलिस और प्रशासन हरकी पैड़ी से भिखारियों को हटाने की कार्रवाई नहीं करता है. समय-समय पर प्रशासन कार्रवाई करता है. लेकिन भिखारियों को रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण कार्रवाई बेअसर साबित होती है. जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के रोशनाबाद में बने भिक्षुक गृह की क्षमता महज 100 भिखारियों को रखने की है. जबकि मौजूदा समय में हरिद्वार में भिखारियों की तादाद हजारों में है. यही कारण है कि हरकी पैड़ी को भिखारी मुक्त बनाने का प्रशासन का प्रयास नाकाफी साबित होता है.

हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से धर्मनगरों में जमा भिखारियों के पुनर्वास के लिए नगर निकायों के साथ मिलकर कवायद शुरू की गई है. हरकी पैड़ी कॉरिडोर का काम भी आगे बढ़ रहा है. जिसमें हरकी पैड़ी को भिखारी मुक्त बनाने का पूरा ध्यान भी रखा गया है.

ये भी पढ़ेंःहरकी पैड़ी कॉरिडोर के लिए DM गर्ब्याल ने तेज की कार्रवाई, कंसल्टेंसी फर्म के साथ की बैठक, DPR की ओर बढ़े

Last Updated : Feb 15, 2024, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details