नूंह: 31 जुलाई 2023 को नूंह शहर में हुई हिंसा के दाग धोने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. ब्रज मंडल यात्रा के दौरान जिन जगहों पर हिंसा भड़की थी और चारों तरफ जली हुई गाड़ियां, सड़कों पर काले निशान, राख और पत्थर दिखाई देते थे, अब उन स्थानों की कायापलट करनी शुरू कर दी गई है. शहीद पार्क (तिरंगा पार्क) की चारदीवारी इत्यादि का काम इन दिनों तेज गति से चल रहा है.
गणतंत्र दिवस समारोह से ठीक पहले इस पार्क के जीर्णोद्धार का काम शुरू हो गया है. इससे पहले इस पार्क को शहीदों की याद में मेवात विकास अभिकरण (एमडीए) द्वारा बनाया गया था. रफीक हथौड़ी सरपंच के मुताबिक तकरीबन 4 लाख रुपए की राशि शहीद पार्क की चारदीवारी पर खर्च की जा रही है. इसे फरवरी माह के अंत तक भव्य रूप दिया जाएगा.
पार्क में 100 फीट ऊंचा तिरंगा: खास बात यह है कि शहीद पार्क में कई साल पहले 100 फीट ऊंचा तिरंगा लगाया गया था. शहर की शान और शहीदों के मान में यह तिरंगा सबको अपनी और आकर्षित करता रहा है, लेकिन 31 जुलाई 2023 को शोभा यात्रा के दौरान नूंह शहर में जो हिंसा हुई थी, वह खेड़ला शहीद पार्क के आसपास से ही शुरू हुई थी. उसके बाद शरारती तत्वों ने पार्क की ईंट, ग्रिल इत्यादि को भी चोरी कर लिया था. नूंह शहर के दोनों छोर पर बने गांधी पार्क व शहीद पार्क की हालत बद से बदतर हो गई थी. इनका जीर्णोद्धार करने की मांग लगातार उठ रही थी.