नूंह/फरीदाबाद : जिले की तीन विधानसभा सीटों नूंह, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना के उम्मीदवारों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो चुकी है. मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनों को 5 अक्टूबर को देर रात तक राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है. स्ट्रांग रूम के बाहर 3 लेयर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीआरपीएफ, एसएसबी और आईआरबी के अलावा हरियाणा पुलिस के जवान अत्याधुनिक हथियारों से पूरी तरह से लैस है. रही सही कसर तीसरी आंख यानि सीसीटीवी कैमरा पूरी कर रहा है. हर हरकत पर पैनी नजर रखी जा रही है.
अधिकारी कर रहे स्ट्रांग रूम का दौरा : राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी के अंदर प्रवेश करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की रजिस्टर में एंट्री के बाद ही उन्हें जाने दिया जा रहा है. इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा, पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार के अलावा तीनों विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी लगातार स्ट्रांग रूम का दौरा कर रहे हैं.
EVM स्ट्रांग रूम में कैद (Etv Bharat) इसे भी पढ़ें :एग्जिट पोल के नतीजों को अनिल विज ने नकारा, बोले- 'कई बार खुल चुकी है एग्जिट पोल की पोल' - Haryana Exit Poll Results
इस बार बदला गया मतगणना केंद्र : खास बात यह है कि नूंह जिले की तीन विधानसभा सीटों के लिए पिछले कई दशक से यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह को स्ट्रांग रूम बनाया जाता था और वहीं पर मतगणना होती थी. लेकिन इस बार बरसात अधिक होने की वजह से मैदान में पानी भरा होने के चलते मतगणना केंद्र को पहली बार बदला गया है, लेकिन राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. आगामी 8 अक्टूबर को किसी प्रकार की कोई चूक ना हो, इसको लेकर अधिकारी पूरी कसरत करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :हरियाणा के एग्जिट पोल में कांग्रेस की हो गई बल्ले-बल्ले, बीजेपी को जोर का झटका, अनिल विज बोले- गलत साबित होंगे एग्जिट पोल - Haryana Exit poll Result
फरीदाबाद में यहां होगी वोटों की गिनती : वहीं, फरीदाबाद जिले में 6 मतगणना केंन्द्र बनाए हुए हैं. पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश नरवाल, IPS द्वारा मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए अहम दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. फरीदाबाद की पृथला विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती पंजाबी धर्मशाला सेक्टर 16 फरीदाबाद, एन आई टी विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती लखानी धर्मशाला टाउन नंबर 2, बडकल विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती खान दौलत राम धर्मशाला एन आई टी टाउन नंबर 2, बल्लबगढ़ विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती श्रीमती सुषमा स्वराज राजकीय कॉलेज बल्लभगढ़, फरीदाबाद विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती महात्मा हंसराज ऑडिटोरियम DAV पब्लिक स्कूल सेक्टर- 14 और तिगांव विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती गुर्जर भवन सेक्टर-16 में होना सुनिश्चित किया गया है.