नूंह: जिले के बिछौर थाना क्षेत्र के गांव हाजीपुर गौहेता में बीती रात बदमाशों ने गोली मारकर एक महिला की हत्या कर दी है. वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब दंपती अपने खेतों की सिंचाई कर रहे थे. आरोपी 3 हजार रुपए और मोबाइल भी छीनकर फरार हो गए.
नकाबपोश बदमाश लूट के इरादे से आए थे : मृतक महिला के पति इनायत ने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ बीती रात खेतों की सिंचाई कर रहे थे. इसी दौरान 4 नकाबपोश बदमाश आए और उन्होंने कहा कि जो भी कुछ भी तुम्हारे पास है, निकाल कर दे दो, इस दौरान आरोपियों ने उनके पास से 3 हजार रुपए और एक मोबाइल छीन लिया.
महिला के साथ जबरदस्ती की कोशिश की : इनायत ने आगे बताया कि बाद में आरोपी उनकी पत्नी के पास गए और उन्होंने पत्नी से जेवर निकालने की बात कहने लगे. जब पत्नी के पास कोई जेवर नहीं मिला, तो आरोपियों ने महिला के साथ जबरदस्ती की कोशिश की. उसकी पत्नी ने विरोध किया तो आरोपियों ने पीछे से उसके सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
4 बच्चों के सिर से उठा मां का साया : मृतक महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि मेवात क्षेत्र में नशा अपनी चरम सीमा को पार कर चुका है. मेवात में तेजी से पैर पसार रहा नशा भी ऐसी गंभीर घटनाओं का कारण बन रहा है. उन्होंने बताया कि मृतक जन्नती के छोटे-छोटे चार बच्चे हैं. उनके सिर से मां का आंचल हमेशा के लिए उठ गया.
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी : इस घटना को लेकर बिछोर थाना प्रभारी जगबीर ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मांडीखेड़ा अस्पताल में रखवा दिया है. जल्द ही पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. एसएचओ ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : यमुनानगर में घर में घुसकर महिला की हत्या, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, बेटे से युवकों का हुआ था विवाद