हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में साइबर ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार, लाखों रुपये कैश बरामद - बिवां टोल प्लाजा

Nuh Cyber ​​Fraud Accused Arrested: नूंह में साइबर ठगी के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपये कैश बरामद किया गया.

Nuh Cyber ​​Fraud Accused Arrested
Nuh Cyber ​​Fraud Accused Arrested

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 18, 2024, 10:35 PM IST

नूंह: हरियाणा के नूंह में साइबर ठगी के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. जिला पुलिस ने ठगी के मामले में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को दिल्ली-मुंबई हाईवे के बिवां टोल प्लाजा पर नाकाबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से तीन लाख 35 हजार रुपये ठगी की हुई रकम को बरामद किया. साथ ही तीन एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू की गई है.

सूचना के आधार पर आरोपी गिरफ्तार: नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 'साइबर अपराध की रोकथाम के लिए टीम का गठन किया गया. टीम जब जिले के महू चोपड़ा बॉडी कोठी मार्ग पर मौजूद थी तो उन्हें आरोपियों की सूचना मिली थी. सूचना में बताया गया कि सुदेश, साजिद,नईमुद्दीन, राशिद, कालू निवासी सिंगार थाना बिछोर और मोहम्मद अब्बास निवासी लुहिंगा कलां थाना पुन्हाना साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद कार में सवार होकर दिल्ली-मुंबई के रास्ते गुरुग्राम से फिरोजपुर झिरका आएंगे. जिन्हें ठगी की रकम व सबूतों समेत दबोचा जा सकता है'.

कार चालक मौके से फरार: 'सूचना के मुताबिक पुलिस टीम ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे बिवां टोल प्लाजा पर नाकाबंदी कर दी. थोड़ी देर बाद ही एक सफेद रंग की कार आई जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया. तो चालक गाड़ी को खड़ा कर खेत के रास्ते फरार हो गया. जबकि इस दौरान कार सवार चार युवकों को पुलिस ने दबोच लिया. जिन्होंने पूछताछ में अपनी पहचान साजिद, नईमुद्दीन,राशिद, निवासी सिंगार व मोहम्मद अब्बास निवासी लुहिंगा कलां थाना पुन्हाना बताई. जबकि फरार युवक की पहचान कालू निवासी जेरा सिंगार थाना बिछोर बताई'

आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपये कैश बरामद: सभी की तलाशी लेने पर अलग-अलग बैंकों के तीन एटीएम कार्ड बरामद हुए. इसी तरह सभी से 3 लाख 35 हजार कैश बरामद हुआ. पुलिस का दावा है कि दबोचे गए सभी युवक साइबर अपराध में लिप्त रहते हैं. जिन्होंने लोगों से ऑनलाइन धोखाधड़ी कर फर्जी बैंक खातों में ठगी की रकम जमा कराई थी. जिसे फर्जी एटीएम कार्ड के माध्यम से निकाला गया था. नूंह साइबर थाना पुलिस ने उपरोक्त सभी आरोपियों के विरोध विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है'.

ये भी पढ़ें:जींद में ओवरटेक करते समय पेड़ से टकराई निजी बस, 3 लोग PGI रेफर, कई घायल

ये भी पढ़ें:सोनीपत में एंबुलेंस से लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद, दिल्ली से यूपी ले जा रहे 4 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details