कोरबा: कोरबा एनटीपीसी टाउनशिप के भीतर एक कार हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में एनटीपीसी अस्पताल में तैनात सीनियर मेडिकल ऑफिसर और जेनरल फिजिशियन डॉक्टर विशाल तिवारी की मौत हो गई. वे महज 31 साल के थे. सोमवार रात 11 बजे वह एनटीपीसी कॉलोनी के भीतर अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान सड़क के किनारे मौजूद पेड़ से उनकी कार टकरा गई. इसके बाद उन्हें घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन खून नहीं रुकने की वजह से उनकी हालत गंभीर होने लगी. जिसके बाद उन्हें कोरबा के निजी अस्पताल एनकेएच में रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.
विशाल तिवारी को सिर पर लगी थी गंभीर चोट: डॉक्टर विशाल तिवारी को हादसे में सिर पर गंभीर चोट लगी थी. बताया जा रहा है कि जिस जगह हादसा हुआ. वहां सड़क के किनारे एक विशाल पेड़ है. यह पेड़ सड़क के किनारे तीखे पर मोड़ पर मौजूद है. जब डॉक्टर तिवारी अपनी कार से घर लौट रहे थे. तो इस दौरान इसी पेड़ से उनकी कार जाकर टकरा गई. डॉक्टर तिवारी पहले से बी एक बीमारी से ग्रसित थे. हादसे के बाद उनके सिर से खून बहने का सिलसिला रुक नहीं रहा था. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जिस जगह विशाल तिवारी का हादसा हुआ. वहां पहले भी 6 हादसे हो चुके है.