ETV Bharat / state

शोरुम से कार लेकर निकले ड्राइवर ने कई वाहनों को मारी टक्कर, दुर्ग में बड़ा हादसा - ROAD ACCIDENT IN DURG

दुर्ग के सुपेला में बड़ा हादसा हुआ है. यहां शोरूम से कार लेकर निकले एक शख्स ने कई लोगों को टक्कर मारी है.

ROAD ACCIDENT IN DURG
दुर्ग में हादसा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 24, 2025, 5:52 PM IST

Updated : Feb 24, 2025, 7:32 PM IST

दुर्ग: दुर्ग के सुपेला में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक शख्स शोरूम से कार लेकर बाहर निकला और उसने कई लोगों को टक्कर मार दी. शोरूम के बाहर सड़क पर खड़ी दर्जनों वाहनों को इस कार सवार ने टक्कर मारी. इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गाड़ी बेहद तेज गति में थी: इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शोरूम से निकले ही वाहन सवार कार को तेज गति में लेकर आया. सड़क पर खड़े दोपहिया वाहन समेत कई गाड़ियों को उसने टक्कर मारनी शुरू कर दी. अचानक घटी इस घटना से लोगों में अफरा तफरी मच गई. कई लोगों ने वाहन चालक को रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक उसने तो कई लोगों को रौंद दिया.

दुर्ग में हादसा (ETV BHARAT)

चार लोग हुए घायल: इस हादसे में कुल चार लोग घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना में घायलों की पहचान अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी ड्राइवर ने वाहन को सही तरीके से कंट्रोल नहीं किया. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग काफी गुस्से में आ गए. लोगों ने गरी नारजागी जताई है. लोगों ने शोरूम के बाहर सख्त ट्रैफिक नियम लागू करने की मांग की है. पुलिस पूरे केस की जांच में जुट गई है. पुलिस आस पास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.

छत्तीसगढ़ में OBC वोटर किसके साथ, कांग्रेस और बीजेपी में चल रही सियासी खींचतान

कवर्धा सड़क हादसे में मौत पर लोगों का हंगामा, रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे किया जाम

दुर्ग: दुर्ग के सुपेला में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक शख्स शोरूम से कार लेकर बाहर निकला और उसने कई लोगों को टक्कर मार दी. शोरूम के बाहर सड़क पर खड़ी दर्जनों वाहनों को इस कार सवार ने टक्कर मारी. इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गाड़ी बेहद तेज गति में थी: इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शोरूम से निकले ही वाहन सवार कार को तेज गति में लेकर आया. सड़क पर खड़े दोपहिया वाहन समेत कई गाड़ियों को उसने टक्कर मारनी शुरू कर दी. अचानक घटी इस घटना से लोगों में अफरा तफरी मच गई. कई लोगों ने वाहन चालक को रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक उसने तो कई लोगों को रौंद दिया.

दुर्ग में हादसा (ETV BHARAT)

चार लोग हुए घायल: इस हादसे में कुल चार लोग घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना में घायलों की पहचान अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी ड्राइवर ने वाहन को सही तरीके से कंट्रोल नहीं किया. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग काफी गुस्से में आ गए. लोगों ने गरी नारजागी जताई है. लोगों ने शोरूम के बाहर सख्त ट्रैफिक नियम लागू करने की मांग की है. पुलिस पूरे केस की जांच में जुट गई है. पुलिस आस पास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.

छत्तीसगढ़ में OBC वोटर किसके साथ, कांग्रेस और बीजेपी में चल रही सियासी खींचतान

कवर्धा सड़क हादसे में मौत पर लोगों का हंगामा, रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे किया जाम

Last Updated : Feb 24, 2025, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.