कोटा :नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देश के सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) जनवरी सेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इस साल भी एग्जाम दो सेशन में होगा. जेईई-मेन का पहला सेशन 22 से 31 जनवरी और दूसरा सेशन 1 से 8 अप्रेल तक के बीच होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर तक है. सेशन-2 की आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से 24 फरवरी के बीच होगी.
12 फरवरी और 17 अप्रैल को रिजल्ट :निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि कैंडिडेट जेईई-मेन के दूसरे सेशन के लिए दोबारा आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें 31 जनवरी से 24 फरवरी तक का समय दिया जाएगा. कैंडिडेट चाहे तो अभी ही जनवरी और अप्रैल दोनों सेशन की परीक्षा के लिए एक साथ ही आवेदान कर सकते हैं.पहले सेशन का परिणाम 12 फरवरी और दूसरे सेशन का परिणाम 17 अप्रैल को आल इंडिया रैंक के साथ जारी होगा.
इसे भी पढ़ें-Rajasthan: JEE MAIN 2025: क्या इस बार नहीं होगा जनवरी में जेईई मेन एग्जाम ?, यह है बड़ी वजह
चार चरण में होगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- प्रथम चरण में कैंडिडेट को जेईई मेन वेबसाइट पर डिजिलॉकर, आधार एकेडेमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स आईडी, कार्ड डिटेल्स, भारतीय पासपोर्ट, पैन कार्ड, डिटेल्स से लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के बाद स्टूडेंट्स को स्वयं का नाम, माता-पिता का नाम, जेंडर, जन्म दिनांक, पहचान पत्र संख्या, मोबाइल नंबर, ई मेल आईडी, स्वयं का पता और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।.इसके बाद कैंडिडेट को जेईई मेन आवेदन संख्या मिलेगी.
- दूसरे चरण में विद्यार्थी को नेशनलिटी, स्टेट कॉड ऑफ एलिजिबिलिटी, कैटेगिरी, परीक्षा केन्द्र व कक्षा 10वीं व 12वीं की जानकारी भरनी होगी. स्टेट कॉड ऑफ एलिजिबिलिटी उसी स्टेट का भरें, जहां से उन्होंने 12वीं की परीक्षा पास की है. इम्प्रूवमेंट देने वाले कैंडिडेट इस कॉलम में उस स्टेट को भरें, जहां से उन्होंने प्रथम बार 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण की थी.
- तृतीय चरण में कैंडिडेट को स्वयं का फोटोग्राफ व सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करने होंगे. इन तीनों चरणों के बाद चौथे चरण में कैंडिडेट को परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या पेटीएम से करना होगा. परीक्षा शुल्क का भुगतान कर कैंडिडेट कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल सकेंगे.
- अंतिम चरण में कैंडिडेट इस कंफर्मेशन पेज की चार प्रतियां अपने पास अवश्य रखें. इस वर्ष कैंडिडेट से आवेदन के दौरान कोई केटेगरी सर्टिफिकेट नहीं लिया गया है.