देहरादून:कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन प्रदेश भर में सदस्यता अभियान चलाने जा रही है. शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की उपस्थिति में छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में सदस्यता अभियान का पोस्टर लांच किया.
इस अभियान के तहत प्रदेश भर में करीब दो लाख छात्रों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने बताया प्रदेश के प्रत्येक संगठनात्मक जिलों से करीब 15 हजार छात्रों को एनएसयूआई से जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही प्रत्येक महाविद्यालय से कम से कम 200 सदस्य बनाए जाएंगे. संगठन के कार्यकर्ता सभी स्कूलों ,सरकारी व प्राइवेट महाविद्यालयों के छात्रों को जोड़ने का काम किया जाएगा. जिससे विचारधारा की लड़ाई को आगे बढ़ाया जा सके.