हजारीबागः पूरे देश भर में इन दोनों छात्र आंदोलनरत हैं. नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर लगातार आंदोलन चल रहा है. वहीं हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय में छात्र परीक्षा में विलंब और सेशन लेट को लेकर परेशान हैं. इसको लेकर एनएसयूआई के बैनर तले छात्रों ने विवि के प्रशासनिक भवन की घेराबंदी कर धरना प्रदर्शन किया.
विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ रहे छात्र विभिन्न पाठ्यक्रम की परीक्षा में विलंब और सत्र लेट होने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. शुक्रवार को एनएसयूआई के बैनर तले भारी संख्या में छात्रों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के प्रवेश द्वार पर ही धरना देकर अपना विरोध प्रकट किया है. साथ ही यह मांग की है कि सभी पाठ्यक्रम को जल्द से जल्द अपडेट किया जाए. परीक्षा विलंब से हो रही है तो उसे जल्द से जल्द ठीक की जाए.
इसको लेकर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अभिषेक राज का कहना है कि बीएड 2022-24 सेशन में 4 सेमेस्टर की परीक्षा अब तक हो जानी चाहिए थी लेकिन थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा की मांग की जा रही है. वहीं स्नातक में सेमेस्टर 3 की परीक्षा दिसंबर में होनी चाहिए थी जो अब तक नहीं हुई है. इसी तरह एलएलबी का सेशन भी 6 से 8 महीना विलंब से चल रहा है. सभी विषयों की कामोबेश यह स्थिति है.