झारखंड

jharkhand

आंदोलन की राह पर छात्रः परीक्षा में देरी और सेशन लेट होने पर छात्रों ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय में किया हंगामा - Students Protest

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 21, 2024, 4:43 PM IST

Student union protest at Vinoba Bhave University. हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय में छात्रों ने प्रदर्शन कर हंगामा किया. परीक्षा में देरी और सेशन लेट से चलने को लेकर परेशान छात्रों ने एनएसयूआई के बैनर तले कैंपस में प्रदर्शन किया.

NSUI student union protest at Vinoba Bhave University campus in Hazaribag
एनएसयूआई छात्र संघ का प्रदर्शन (Etv Bharat)

हजारीबागः पूरे देश भर में इन दोनों छात्र आंदोलनरत हैं. नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर लगातार आंदोलन चल रहा है. वहीं हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय में छात्र परीक्षा में विलंब और सेशन लेट को लेकर परेशान हैं. इसको लेकर एनएसयूआई के बैनर तले छात्रों ने विवि के प्रशासनिक भवन की घेराबंदी कर धरना प्रदर्शन किया.

हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन (ETV Bharat)

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ रहे छात्र विभिन्न पाठ्यक्रम की परीक्षा में विलंब और सत्र लेट होने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. शुक्रवार को एनएसयूआई के बैनर तले भारी संख्या में छात्रों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के प्रवेश द्वार पर ही धरना देकर अपना विरोध प्रकट किया है. साथ ही यह मांग की है कि सभी पाठ्यक्रम को जल्द से जल्द अपडेट किया जाए. परीक्षा विलंब से हो रही है तो उसे जल्द से जल्द ठीक की जाए.

इसको लेकर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अभिषेक राज का कहना है कि बीएड 2022-24 सेशन में 4 सेमेस्टर की परीक्षा अब तक हो जानी चाहिए थी लेकिन थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा की मांग की जा रही है. वहीं स्नातक में सेमेस्टर 3 की परीक्षा दिसंबर में होनी चाहिए थी जो अब तक नहीं हुई है. इसी तरह एलएलबी का सेशन भी 6 से 8 महीना विलंब से चल रहा है. सभी विषयों की कामोबेश यह स्थिति है.

विनोबा भावे विश्वविद्यालय कैंपस में प्रदर्शन करते छात्र (ETV Bharat)

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक राज का कहना है कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय छात्रों के हित के साथ खिलवाड़ कर रही है. छात्रों ने ऐलान किया है कि अगर विश्वविद्यालय प्रबंधन परीक्षा समय पर नहीं लेती है और सत्र ठीक नहीं करती है तो बड़ा आंदोलन विश्वविद्यालय परिसर में किया जाएगा. छात्रों के इस आंदोलन के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ही दोषी होगा.

इसे भी पढ़ें- विनोबा भावे यूनिवर्सिटी को पीएम की सौगात के बीच छात्र बैठे धरने पर, जानिए क्या है मामला

इसे भी पढ़ें- विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में गैर शैक्षणिक कार्यों से स्टूडेंट्स परेशान, सरकार बांट रही थी अबुआ आवास और छात्र शोर के बीच दे रहे थे परीक्षा

इसे भी पढ़ें- विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने 500 से अधिक छात्रों के करियर से किया खिलवाड़, नहीं मिला प्रमाण पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details