रायपुर: रविशंकर शु्क्ल विश्व विद्यालय में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. छात्रों की डिमांड थी कि यूनिवर्सिटी के अतंर्गत साल 2023 और 2024 में हुई समेस्टर परीक्षा में जो छात्र फेल हो गए, उनके कांपियों का फिर से मूल्यांकन किया जाए. छात्रों का कहना था कि कई छात्र ऐसे हैं जो दो से तीन विषयों में फेल हैं. छात्रों के प्रदर्शन का नेतृत्व एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष पुनेश्वर लहरे कर रहे थे.
रायपुर में NSUI कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय का किया घेराव, BBA में फेल छात्रों की कॉपी रीचेक करने की मांग - BBA students
Ravi Shankar Shukla University पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में सोमवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा. विश्वविद्यालय का घेराव करने निकले छात्रों का कहना था कि बीबीए थर्ड और पांचवे सेमेस्टर में जो छात्र फेल हुए हुए उनके कापियों की जांच दोबारा की जाए. Demand to recheck copies of BBA
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 26, 2024, 10:46 PM IST
|Updated : Feb 26, 2024, 11:07 PM IST
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अलग अलग विषयों में लगातार विद्यार्थियों को परेशान किया जा रहा है. सेमेस्टर परीक्षा में परीक्षार्थियों को दो से तीन विषय में अनुत्तीर्ण कर दिया गया है साथ ही कुछ विषयों में 50-60 प्रतिशत ही अंक प्राप्त हुआ है, जिसको लेकर विद्यार्थी परेशान और निराश हैं. विद्यार्थियों का कहना है कि उन्होंने अच्छे से परीक्षा दी और हर सवाल को हल किया है. बढ़िया परीक्षा देने के बाद भी उनकी लिखी कापियों की जांच सही से नहीं की गई. हमारी मांग है कि सभी छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके कापियों को फिर से चेक किया जाए. - पुनेश्वर लहरे, प्रदेश अध्यक्ष, एनएसयूआई
NSUI का रविशंकर शु्क्ल विश्व विद्यालय पर प्रदर्शन:प्रदर्शन में शामिल छात्रों का कहना था कि तीसरे और पांचवे सेमेस्टर की कॉपियों को गलत तरीक से जांचा गया. कॉपियों की सही जांच नहीं होने के चलते सत्तर से अस्सी फीसदी छात्र फेल हो गए हैं. ऐसा कैसे हो सकता है इतनी बड़ी संख्या में छात्र कैसे फेल हो सकते हैं. छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विश्व विद्यालय प्रबंधन को फैसला लेना होगा.