नई दिल्ली:नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में मंगलवार को थर्ड ईयर के छात्रों की फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स की सफल यात्रा को शॉर्ट रील के रूप में दिखाया गया. इसके बाद NSD के फर्स्ट और सेकंड ईयर के छात्रों ने विदाई समारोह में दिल को छूने वाले कई गीत प्रस्तुत किये.
इस मौके पर NSD के चेयरमैन परेश रावल वर्चुअली शामिल हुए. अंतिम वर्ष के छात्रों को नई शुरुआत की उन्होंने ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि NSD से शिक्षा प्राप्त करने के बाद जहां भी जाएं रंगमंच के क्षेत्र में तरक्की करें. NSD के निदेशक चितरंजन त्रिपाठी ने बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' मूवी के एक डायलॉग के साथ विद्यार्थियों को विदाई सन्देश दिया. उन्होंने कहा 'जा सिमरन जा, जी ले अपनी ज़िंदगी'. समारोह में शामिल सभी स्टूडेंट्स ने नम आंखों के साथ थर्ड ईयर के छात्रों को विदा किया. इस दौरान कई छात्र छात्राएं भावुक हुए.
अमूमन ग्रेजुएशन की पढ़ाई तीन साल की होती हैं. लेकिन 2024 में पढ़ाई पूरी करने वाले स्टूडेंट्स को 5 साल लग गए, दरअसल 2019 में आई कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन लग गया था. इसके चलते सभी शिक्षक संस्थानों में ऑनलाइन क्लास हो रही थी लेकिन रंग मच के क्षेत्र में ऑनलाइन शिक्षा कारगर साबित नहीं होती. इसलिए जिन विद्यार्थियों ने 2019 में NSD में एडमिशन लिया था, उन्होंने अपना स्नातक 2024 में पूरा किया है.
5 साल पहले महाराष्ट्र से दिल्ली में रंगमंच की शिक्षा ग्रहण करने पहुंची. अश्विनी ने बताया कि वो बहुत खुश है कि उन्होंने NSD से स्नातक की शिक्षा पूरी की हैं. हालांकि ऐसा करने में उनको 5 साल का समय लगा. कोरोना काल के दौरान 2 साल घर में कैद रहना पड़ा. इस दौरान NSD द्वारा ऑनलाइन क्लास का प्रस्ताव दिया गया था. लेकिन सभी विद्यार्थियों ने मना कर दिया था. क्योंकि थिएटर की पढ़ाई ऑनलाइन नहीं की जा सकती. बीते सालों में NSD में बहुत कुछ सीखने को मिला. इस दौरान लगता था NSD ही घर है.
10 साल से राजधानी में रह कर अलग-अलग स्थानों पर नाटक प्रस्तुत करने वाली प्रियदर्शनी ने बताया कि वह बिहार के मधुबनी जिले की रहने वाली हैं. उनके लिए NSD में दाखिला एक सपने की तरह था. तीन बार एग्जाम देने के बाद उनका एडमिशन हुआ. अब वह दिन भी आ गया, जब NSD में उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी पूरी कर ली. NSD में बीते 5 साल ना भूलने वाले हैं. अब अगली मंज़िल मुंबई है.