पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर कहा कि देश में One Nation, One Election को लागू करने पर काम कर रहे हैं, जो भारत के लोकतंत्र को मजबूती देगा. इसके बाद इस पर फिर से बहस छिड़ गयी. विपक्ष के नेता इसे लेकर कई तरह की चिंता जता रहे हैं, इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को पलटवार किया. साथ ही उन्होंने देश में UCC और NRC को लागू करने की भी जरूरत बतायी.
"देश में फॉरेन एक्सचेंज बढ़ गया है. देश में एक्सपोर्ट बढ़ा है. पहले 19 लाख करोड़ का था 80 लाख करोड़ से ऊपर चला गया है. ऐसे थोड़े ही जा रहा है. नरेंद्र मोदी जी की जो योजना है पूरी दुनिया के विकास और भारत के विकास की तुलना कर लें. आज भारत दुनिया में सबसे तेजी रफ्तार से विकसित होने वाला राष्ट्र बन गया है."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
क्या बिहार में लागू होगा एनआरसीः गिरिराज सिंह ने इसी क्रम में देश में यूसीसी और एनआरसी लागू करने की भी वकालत की. उन्होंने कहा कि अब जरूरत है एक देश एक कानून यानी की UCC की भी जरूरत है. गिरिराज सिंह ने कहा कि कई राज्यों में एनआरसी लाने की भी जरूरत है. जब उनसे पूछा गया कि क्या बिहार में भी एनआरसी लागू होगा, तो उन्होंने सीधे-सीधे इसका जवाब नहीं दिया. लेकिन, केंद्रीय मंत्री ने इतना जरूर कहा कि जहां जरूरत होगी, वहां लागू किया जाएगा.
उपचुनाव में एनडीए की जीत का दावा: बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसके लिए प्रचार-प्रसार अभियान तेजी से चल रहा है. भाजपा दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है. गिरिराज सिंह ने इस उपचुनाव में सभी सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया. बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड में भी चुनाव हो रहा है. वहां भी एनडीए अपना दावा पेश कर रही है. तेजस्वी यादव भी झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार फिर से बनाये जाने का दावा किया है. इस पर गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि 'बोलने में किसी को रोक है.'