उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले एसी हेलमेट, अब कड़ी धूप में होगा ठंडक का एहसास - KANPUR news

कानपुर में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए यातायात विभाग ने स्पेशल एसी हेलमेट तैयार कराया गया है. इस एसी हेलमेट की मदद से धूप का असर भी काफी कम होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 7:49 PM IST

ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कड़ी धूप में होगा ठंडक का एहसास

कानपुर: गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों में तापमान में भी काफी हद तक बढ़ोत्तरी भी देखने को मिली है. कई बार इस गर्मी की वजह से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी चक्कर खाकर गिर जाते है. ऐसे में इन पुलिसकर्मियों के लिए यातायात विभाग ने एक विशेष हेलमेट तैयार कराया है. इस हेलमेट की मदद से चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को गर्मी के मौसम में ठंडक महसूस होगी. साथ ही इस कैप की मदद से धूप का असर भी काफी कम होगा.

इसके परिणाम काफी सफल
वही, इसको लेकर डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए एसी हेलमेट तैयार कराए गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल इसे शहर के 6 प्रमुख चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ट्रायल के बेसिस पर दिया गया है, जिसके परिणाम भी काफी सफल देखने को मिले है. जल्द ही शहर के अन्य चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी इस एसी हेलमेट को दिया जाएगा, जिससे उन्हें गर्मी से निजात मिल सकेगी.

हेलमेट 8 घंटे तक करता है कूलिंग
डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि इस एसी हेलमेट को हैदराबाद में स्थित कंपनी के द्वारा तैयार किया गया है. यह एसी हेलमेट कई विशेष तकनीकी सुविधाओं से लैस है. इस हेलमेट को सर पर लगाने से काफी ठंडक पहुंचती है और गर्मी का एहसास भी काफी काम होता है. उन्होंने बताया कि इस विशेष हेलमेट को इस्तेमाल करने के लिए, इसमें एक चार्जिंग पॉइंट भी लगा हुआ है, जिसकी मदद से इसे आसानी से चार्ज भी किया जा सकता है. इस हेलमेट के एक बार चार्ज हो जाने पर यह 8 घंटे तक कूलिंग करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details