पंचकूला: हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से स्टूडेंट असेसमेंट टेस्ट (SAT) परीक्षा अब केंद्रीकृत न होकर स्कूल स्तर पर आयोजित की जाएगी. पूर्व में जारी की गई डेटशीट के अनुसार इसे विद्यालय स्तर पर आयोजित किए जाने का फैसला लिया गया है. इसके लिए अब प्रश्न पत्र भी विद्यालय स्तर पर ही तैयार किए जाने हैं. शिक्षा निदेशालय द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को ये आदेश जारी कर दिए गए हैं.
किस तारीख से किस तारीख तक परीक्षा- शिक्षा निदेशालय द्वारा पूर्व में दूसरी बार जारी की गई डेटशीट के अनुसार प्रदेशभर के स्कूलों के कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्रों की परीक्षा 10 दिसंबर 2024 से शुरू होगी, जो केवल एक सप्ताह 16 दिसंबर तक चलेंगी. गौरतलब है कि इससे पहले 21 नवंबर को भी SAT परीक्षा की पहली डेटशीट जारी की गई थी. लेकिन उसमें त्रुटि के चलते उसे बाद में रद्द कर संशोधित डेटशीट जारी की गई थी.
शिक्षा अधिकारियों को निर्देश- स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी संशोधित डेटशीट के अनुसार सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और विद्यालय मुखिया या प्रभारी को अधीनस्थ विद्यालयों में SAT परीक्षा स्कूल स्तर पर होने की सूचना संप्रेषित करने और अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
एक महीना देरी से हो रही परीक्षा- गौरतलब है कि SAT परीक्षा में पहले ही एक महीने की देरी हो चुकी है. क्योंकि यह परीक्षा इससे पहले नवंबर 2024 में ली जानी थी. लेकिन SAT परीक्षा दिसंबर में आयोजित करने का फैसला लिया गया था. फिर बीती 21 नवंबर को जारी डेटशीट में त्रुटि के चलते निदेशालय द्वारा उसे तुरंत प्रभाव से 24 घंटे में ही रद्द कर दिया गया था.