हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में अब स्कूल स्तर पर आयोजित होगी SAT परीक्षा, गलतियों के चलते नई डेटशीट होगी जारी

स्टूडेंट असेसमेंट परीक्षा यानि SAT अब स्कूल स्तर पर आयोजित की जायेगी. परीक्षा के लिए नई डेटशीट जारी कर दी गई है.

haryana sat exam
हरियाणा में अब स्कूल स्तर पर आयोजित होगी SAT परीक्षा (File Photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 5 hours ago

पंचकूला: हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से स्टूडेंट असेसमेंट टेस्ट (SAT) परीक्षा अब केंद्रीकृत न होकर स्कूल स्तर पर आयोजित की जाएगी. पूर्व में जारी की गई डेटशीट के अनुसार इसे विद्यालय स्तर पर आयोजित किए जाने का फैसला लिया गया है. इसके लिए अब प्रश्न पत्र भी विद्यालय स्तर पर ही तैयार किए जाने हैं. शिक्षा निदेशालय द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को ये आदेश जारी कर दिए गए हैं.

किस तारीख से किस तारीख तक परीक्षा- शिक्षा निदेशालय द्वारा पूर्व में दूसरी बार जारी की गई डेटशीट के अनुसार प्रदेशभर के स्कूलों के कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्रों की परीक्षा 10 दिसंबर 2024 से शुरू होगी, जो केवल एक सप्ताह 16 दिसंबर तक चलेंगी. गौरतलब है कि इससे पहले 21 नवंबर को भी SAT परीक्षा की पहली डेटशीट जारी की गई थी. लेकिन उसमें त्रुटि के चलते उसे बाद में रद्द कर संशोधित डेटशीट जारी की गई थी.

हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय का निर्देश पत्र (सोर्स- हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय)

शिक्षा अधिकारियों को निर्देश- स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी संशोधित डेटशीट के अनुसार सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और विद्यालय मुखिया या प्रभारी को अधीनस्थ विद्यालयों में SAT परीक्षा स्कूल स्तर पर होने की सूचना संप्रेषित करने और अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

एक महीना देरी से हो रही परीक्षा- गौरतलब है कि SAT परीक्षा में पहले ही एक महीने की देरी हो चुकी है. क्योंकि यह परीक्षा इससे पहले नवंबर 2024 में ली जानी थी. लेकिन SAT परीक्षा दिसंबर में आयोजित करने का फैसला लिया गया था. फिर बीती 21 नवंबर को जारी डेटशीट में त्रुटि के चलते निदेशालय द्वारा उसे तुरंत प्रभाव से 24 घंटे में ही रद्द कर दिया गया था.

तारीख व दिन में हुई थी गलती- 21 नवंबर को जारी SAT परीक्षा की डेटशीट में तारीख और दिन अलग-अलग दर्शाए गए थे. उदाहरण के तौर पर जैसे 15 दिसंबर 2024 को रविवार का अवकाश आएगा, लेकिन इस तारीख को शनिवार दर्शाया गया. क्रमानुसार ऐसी गलतियों के कारण डेटशीट वापस लेनी पड़ी थी.

परीक्षा के अंक 'अवसर ऐप या पोर्टल' पर होंगे अपलोड: SAT की डेटशीट जारी करने के साथ ही निदेशालय द्वारा स्कूल स्तर पर परीक्षा आयोजित करने के निर्देश देने के साथ किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतने बारे कहा गया. इसके अलावा SAT परीक्षा के अंक "अवसर ऐप या पोर्टल" पर अपलोड करने की जिम्मेदारी स्कूल प्रमुख या इंचार्ज की बताई गई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा SAT की नई डेटशीट जारी; कक्षा 6-12 के छात्रों की होगी परीक्षा, पहली डेटशीट 24 घंटे में करनी पड़ी थी रद्द

इसे भी पढ़ें :ग्रुप डी के CET परीक्षार्थियों ने की ज्वाइनिंग की मांग, मुख्यमंत्री व HSSC के चेयरमैन के नाम सौंपा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details