लखनऊ: रेलवे ने ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (एचआरएमएस) को अपग्रेड कर कर्मचारियों को पास लेने की प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है. अब ई-पास के माध्यम से रेलकर्मी IRCTC की वेबसाइट से ई टिकट अपने आप बुक करवा सकते हैं.
इसको लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी की रेलकर्मी एचआरएमएस पोर्टल को लॉगिन इन कर सुविधा पास ले सकते हैं. जबकि इससे पहले रेलकर्मियों को पास के लिए लिपिक से अनुमोदन लेना जरूरी होता था. अब वे खुद ही पास जारी कर सकते हैं. साथ ही जारी पास से ई टिकट भी बना सकते हैं. IRCTC ने इसके लिए रेलवे पास कंसेशन के विकल्प को सॉफ्टवेयर में जोड़ दिया है. अब रेलवे आरक्षण केन्द्र पर कतार में लगने की कोई आवश्यकता नहीं है.
पुष्पक एक्सप्रेस दादर में होगी टर्मिनेट
वहीं, मध्य रेलवे के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के विस्तार और इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा. सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ जंक्शन से 16 से 29 मई तक चलने वाली ट्रेन संख्या 12533 लखनऊ जंक्शन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पुष्पक एक्सप्रेस छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल के स्थान अपर दादर में टर्मिनेट होगी.
गोरखपुर से 18 और 25 मई को चलने वाली 01170 गोरखपुर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल ट्रेन और बनारस से 20 मई को चलने वाली 01138 बनारस छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल की जगह ठाणे में टर्मिनेट होगी.
वहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से पहली व दो जून को चलने वाली 12534 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनल लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से 24 मई को चलने वाली 01169 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल गोरखपुर स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनल के स्थान पर दादर से संचालित की जाएगी.
मरीजों को दवा देने में न बरती जाए लापरवाहीः डीआरएम
वहीं, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने गुरुवार को मंडलीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया. उन्होंने मरीजों को दवाएं देने में लापरवाही न बरतने के अलावा डिस्पेंसरी, अस्पताल और पैथोलॉजी में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए. सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान ओपीडी, पैथोलॉजी और डिस्पेंसरी का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया.