लखनऊ :उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं का सिलसिला थमने के साथ ही आगामी दिनों में दिन व रात के तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. ज्यादातर जिलों में अधिकतम न्यूनतम तापमान में बुधवार से ही हल्की वृद्धि शुरू हो गई है. अब प्रदेशवासियों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा. रात में भी गर्मी का सितम बढ़ेगा. मौसम विज्ञान विभाग ने पहले से ही चेतावनी जारी की है कि इस बार यूपी में भीषण गर्मी पड़ेगी. पिछले वर्षों की तुलना में इस बार हीट वेव कंडीशन अधिक दिनों तक चलने वाली है. इसे लेकर मौसम विज्ञान विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है.
आने वाले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम :मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में 5 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विछोभ सक्रिय होगा जो हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा. उत्तर प्रदेश में 72 घंटे तक मौसम शुष्क रहेगा बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 7 व 8 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों के एक या दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना मौसम विज्ञान विभाग ने जताई है. इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. 8 अप्रैल के बाद फिर से मौसम शुष्क हो जाएगा.
प्रयागराज रहा सबसे गर्म :पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान लगभग 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. सबसे कम न्यूनतम तापमान बहराइच व मेरठ जिले में 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ :राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह से मौसम साफ रहा. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर :कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.