राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विकास को लगेंगे नए पंख: बीकानेर और भरतपुर में अब विकास प्राधिकरण, नोटिफिकेशन जारी - DEVELOPMENT AUTHORITY NOTIFICATION

बीजेपी सरकार के एक साल पूरा होने पर बीकानेर और भरतपुर में विकास प्राधिकरण बनाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

jhabar singh kharra
झाबर सिंह खर्रा (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

जयपुर:प्रदेश की बीजेपी सरकार ने बीकानेर और भरतपुर विकास प्राधिकरण बनाने की अपनी घोषणा को मूर्त रूप दे दिया है. रविवार को राज्य सरकार का एक साल पूरा होने के मौके पर यूडीएच डिपार्टमेंट ने बीकानेर विकास प्राधिकरण और भरतपुर विकास प्राधिकरण का नोटिफिकेशन जारी किया. इन शहरों में विकास प्राधिकरण बनने से अब यहां विकास सुव्यवस्थित और नियोजित ढंग से हो सकेगा.

भरतपुर और बीकानेर में अब आवासीय और व्यापारिक क्षेत्र के विकास कार्यों को पंख लगेंगे. राज्य सरकार ने अपनी घोषणा को धरातल पर उतारते हुए रविवार को भरतपुर और बीकानेर विकास प्राधिकरण बनाए जाने का नोटिफिकेशन जारी किया. हाल ही में 30 नवंबर को ही कैबिनेट बैठक में इन दोनों शहरों में विकास प्राधिकरण बनाए जाने पर सहमति बनी थी. विकास प्राधिकरण का एक्ट लागू होने से यहां अब यूआईटी के मुकाबले ज्यादा स्वायत्तता होगी और बजट में भी इजाफा होगा. इससे करोड़ों के विकास कार्यों को मंजूरी मिल सकेगी. इसके साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड, लैंड एंड प्रॉपर्टी समिति, बिल्डिंग प्लान समिति, प्रोजेक्ट वर्क समिति और अथॉरिटी एग्जीक्यूटिव कमिटी का भी गठन होगा. इससे इन दोनों ही शहरों में चौतरफा विकास सुव्यवस्थित और नियोजित ढंग से हो सकेगा.

पढ़ें:भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, सात नई नगर पालिकाओं के साथ बनाए दो नगर निगम

आपको बता दें कि कैबिनेट ने भरतपुर और बीकानेर में विकास प्राधिकरणों के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की थी. इनके गठन के लिए भरतपुर विकास प्राधिकरण अध्यादेश-2024 और बीकानेर विकास प्राधिकरण अध्यादेश-2024 लाया गया. बीकानेर विकास प्राधिकरण में नगर विकास न्यास बीकानेर के वर्तमान क्षेत्र के अलावा नापासर, देशनोक और आस-पास के 185 गांव सम्मिलित किए गए हैं. जबकि भरतपुर विकास प्राधिकरण में नगर विकास न्यास भरतपुर के वर्तमान क्षेत्र के साथ-साथ 209 गांव शामिल किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details