छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एंटी नक्सल ऑपरेशन की कांग्रेस ने भी की तारीफ, दीपक बैज की सुशासन पर मुहर: संजय श्रीवास्तव

बीजेपी महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि दीपक बैज भी ये मानते हैं कि हमारी सरकार में नक्सलियों का एनकाउंटर किया गया.

PRAISE FOR ANTI NAXAL OPERATION
दीपक बैज की सुशासन पर मुहर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 27, 2024, 6:39 AM IST

Updated : Oct 27, 2024, 6:54 AM IST

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के नेता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि नक्सली एनकाउंटर को कांग्रेस के नेता पूर्व में फर्जी बताते रहे. अब पीसीसी चीफ दीपक बैज भी ये मान रहे हैं कि बीजेपी की सरकार में नक्सलियों का सफाया हो रहा है. बीजेपी महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि बैज ने आखिरकार साल 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे को लेकर यह तो स्वीकार कर ही लिया है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार आने के बाद टारगेटेड एनकाउंटर हुए हैं. पार्टी को अब टारगेटेड एनकांटर में कोई आपत्ति नहीं है. अब सब ये मानते हैं कि बस्तर में शांति लौटनी चाहिए. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि नक्सल मोर्चे पर बैज ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान की तारीफ कर सरकार के सुशासन पर मुहर लगा दी है.

''दीपक बैज ने माना नक्सलियों का हो रहा सफाया'': संजय श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन और प्रदेश सरकार के रणनीतिक सूझबूझ से नक्सलियों को उनकी मांद में घुसकर जवान ढेर कर रहे हैं. बीते दिनों दिल्ली में नक्सल पीड़ित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में मिल रही सफलता पर तारीफ की है. बीजेपी नेता ने कहा कि पिछले नौ महीनों में 194 से अधिक नक्सली मारे गए. 800 से ज्यादा नक्सली अबतक गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

दीपक बैज की सुशासन पर मुहर (ETV Bharat)

''डबल इंजन की सरकार में आतंक पर अंत'': संजय श्रीवास्तव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में लगातार विकास के काम बस्तर में हो रहे हैं. विकास के काम होने से बस्तर में हालात बदल रहे हैं. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि दीपक बैज ने सच को स्वीकर करने का साहस दिखाया है. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि हम नक्सलवाद के खिलाफ रणनीति बनाकर लड़ाई लड़ रहे हैं. 2026 तक हम नक्सलवाद को खत्म कर दम लेंगे.

नक्सली खौफ से खाली हुए कोयलीबेड़ा में लौटी रौनक, बीएसएफ कैंप ने लौटाई माहला की खुशियां
बस्तर में नक्सल मोर्चे पर डबल कामयाबी, खूंखार नक्सली देवा के शागिर्द सहित चार नक्सलियों का सरेंडर
दंतेवाड़ा मुठभेड़ पर बोले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, "नक्सलवाद के खिलाफ लगातार लड़ रहे हैं लड़ाई" - Naxal encounter in Dantewada
Last Updated : Oct 27, 2024, 6:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details