उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में अब बिजली विभाग के दो अफसरों पर कार्रवाई, ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ता से पैसे मांगने में जेई और विजिलेंस प्रभारी को किया सस्पेंड - Energy Minister in action - ENERGY MINISTER IN ACTION

बलिया में ट्रकों से वसूली में पुलिस अफसरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के बाद अब बिजली विभाग का नंबर आया है. घूसखोरी के मामले में दो अफसरों के खिलाफ ऊर्जा मंत्री ने कार्रवाई की है.

बलिया में अब बिजली विभाग के दो अफसरों पर कार्रवाई.
बलिया में अब बिजली विभाग के दो अफसरों पर कार्रवाई. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 28, 2024, 9:57 PM IST

लखनऊ :बलिया में ट्रकों से वसूली में पुलिस अफसरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के बाद अब बिजली विभाग का नंबर आया है. घूसखोरी के मामले में दो अफसरों के खिलाफ ऊर्जा मंत्री ने कार्रवाई की है. ऊर्जा मंत्री एके. शर्मा ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अर्न्तगत विद्युत चोरी के एक मामले में रिपोर्ट न दर्ज कराने के नाम पर उपभोक्ता से पैसा मांगने की वायरल आडियो क्लिप का संज्ञान लेते हुए एक्शन लिया है. ऊर्जा मंत्री ने अवर अभियन्ता तथ प्रभारी विजिलेंस को तत्काल निलंबित करते हुए तत्कालीन मुख्य आरक्षी के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.

ऊर्जा मंत्री एके. शर्मा ने ग्राम व पोस्ट चंद्रावर, बलिया निवासी विवेक कुमार चौहान तथा अंकित कुमार यादव से पैसा मांगने का ऑडियो क्लिप का संज्ञान लिया. इसके बाद अवर अभियंता विजिलेंस गोपीचंद गुप्ता तथा उप निरीक्षक प्रभारी प्रवर्तन दल अमित कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही बलिया के तत्कालीन मुख्य आरक्षी राजकुमार (वर्तमान में फिरोजाबाद जनपद में तैनात) के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद को निर्देश दिए हैं. ऊर्जा मंत्री ने सभी विद्युत कार्मिकों और विजिलेंस टीम के कार्मिकों को सख्त चेतावनी दी है की विभाग में भ्रष्टाचार में संलिप्त तथा कार्य दायित्वों के प्रति उदासीनता बरतने वाले कार्मिकों के विरुद्ध अब कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : भ्रष्ट पुलिस अफसरों पर चला योगी का हंटर; यूपी-बिहार बॉर्डर पर अवैध वसूली, SP-ASP का ट्रांसफर, सीओ-थानेदार सस्पेंड - CM Yogi Action on Ballia Police

बिजली चोरी में संलिप्त पाए जाने पर होगी सीधी कार्रवाई :ऊर्जा मंत्री एके. शर्मा रविवार को जल निगम के फील्ड हॉस्टल में सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता तथा यूपीपीसीएल के उच्च अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान बिजली चोरी से संबंधित उक्त प्रकरण संज्ञान में आने पर उन्होंने 03 कार्मिकों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की है. कहा कि बिजली चोरी के मामलों में बिजली कार्मिकों की संलिप्तता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. चोरी के मामलों में कार्मिकों की संलिप्तता सीधे-सीधे विभागीय राजस्व को नुकसान पहुंचाने के साथ ही विभाग की छवि को भी धूमिल कर रही है. ऐसे कार्मिकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त करवाई की जाए.

उपभोक्ताओं की अनदेखी करना पड़ेगा महंगा:ऊर्जा मंत्री ने सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों को निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप ही सभी क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए. कहा कि विद्युत फॉल्ट, ट्रांसफार्मर जलने या अन्य किसी कारण से बिजली आपूर्ति बाधित हुई हो, ऐसे प्रकरणों का त्वरित संज्ञान लिया जाए. उपभोक्ताओं की शिकायतों को नजरअंदाज करने वाले कार्मिकों को बहुत महंगा पड़ेगा. उन्हें अपनी लचर कार्य संस्कृति में शीघ्र सुधार लाना होगा. सभी विद्युत कार्मिक अपने-अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से लगातार संपर्क में रहेंगे, बिजली समस्याओं के समाधान के लिए उनके द्वारा दिए गए सुझावों को अमल में भी लाएंगे.

शटडाउन लेने से पहले उपभोक्ताओं को दे जानकारी :ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली सुदृढ़ीकरण के लिए कराए जा रहे कार्य शटडाउन के दौरान कराए जाएं. शटडाउन लेने से पहले क्षेत्रीय उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी भी दें, जिससे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो. बैठक में अध्यक्ष यूपीपीसीएल डॉ. आशीष कुमार गोयल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे तथा सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता ने वर्चुअल प्रतिभाग़ किया.

यह भी पढ़ें : बलिया में अवैध आरा मशीन पर कार्रवाई ; वन अधिकारी ने लगाया अपशब्द कहने का आरोप, BJP विधायक बोलीं- कार्यालय में गायब मिले अधिकारी - Ballia news

ABOUT THE AUTHOR

...view details