सागर : नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में कई ग्रहोंं की स्थिति में बदलाव देखने मिलेगा. इस उथलपुथल का असर हर राशि के जातकों के जीवन में देखने मिलेगा. बुध वृश्चिक राशि में वक्री होकर अस्त हो जाएंगे. 26 नवंबर को शुक्र की दृष्टि गुरु पर पड़ने से षडाष्टक राजयोग का निर्माण होगा. वहीं राहु मीन में तो केतु कन्या राशि में होंगे. इसके अलावा मंगल नीच राशि कर्क में रहकर धनलक्ष्मी राजयोग और शनि मूल त्रिकोण राशि कुंभ में रहकर शश राजयोग बनाएंगे. सूर्य की दृष्टि मंगल पर पड़ने से, नवपंचम राजयोग बनेगा. तरह-तरह के योग जीवन में क्या बदलाव लाएंगे इसके बारे में जानें ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पाण्डेय से 25 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक का साप्ताहिक राशिफल.
साप्ताहिक राशिफल 25 नवंबर से 1 दिसंबर 2024
मेष लग्न राशि
इस सप्ताह आपका जीवनसाथी और पिता का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. माता के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है. बच्चों से सहयोग नहीं मिलेगा. कार्यालय में स्थिति सामान्य रहेगी. इस सप्ताह 28, 29 नवंबर किसी भी कार्य के लिए उपयुक्त हैं. सप्ताह के बाकी दिनों में सावधानी से कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें. मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है.
वृषभ लग्न राशि
इस सप्ताह आपकी माता को गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है. आपको मानसिक तनाव हो सकता है. भाई बहनों के साथ संबंध खराब रहेंगे. संतान सहयोग करेगी. पूरे सप्ताह सावधान रहकर कार्य करें. इस पूरे सप्ताह भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.
मिथुन लग्न राशि
इस सप्ताह आपका और जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. भाग्य से लाभ हो सकता है. धन लाभ की उम्मीद कम है. भाई बहनों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं. इस सप्ताह शत्रुओं से डरने की जरूरत नहीं है. व्यापार में वृद्धि होगी, सप्ताह के 25, 26 और 27 नवंबर किसी भी कार्य के लिए फलदायक हैं. 30 नवंबर और 1 दिसंबर को छोटे-मोटे रोगों से मुक्ति मिल सकती है. इस सप्ताह प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.
यह भी पढ़ें -आपके जीवन में मंगल का असर, दृष्टि पड़ते ही इन राशियों का होता है मंगल, तो इनके लिए अमंगल
कर्क लग्न राशि
इस सप्ताह संतान से अच्छा सुख प्राप्त होगा, संतान की उन्नति हो सकती है. धन आने की उम्मीद है. भाग्य से मदद नहीं मिलेगी. रक्त संबंधी रोगों से सावधान रहें. इस सप्ताह 28, 29 नवंबर किसी भी कार्य के लिए अनुकूल हैं, सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं. इस सप्ताह शिव पंचाक्षरी मंत्र का प्रतिदिन जाप करें. सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है.
सिंह लग्न राशि
इस सप्ताह जीवनसाथी, माता-पिता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. पिता की पेट की समस्या में लाभ होगा, संतान से सहयोग कम मिलेगा. कार्यालय में स्थिति अच्छी रहेगी और व्यापार में उन्नति होगी. इस सप्ताह के सभी दिन सामान्य हैं. 30 नवंबर और 1 दिसंबर को प्रतिष्ठा के प्रति सतर्क रहें. इस सप्ताह प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें और सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है.
कन्या लग्न राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा. भाई बहनों के साथ संबंध ठीक हो सकते हैं. धन आने में कई बाधाएं आएंगी. संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है. इस सप्ताह 25,26 और 27 नवंबर किसी भी कार्य के लिए लाभदायक हैं, सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं. 30 नवंबर और 1 दिसंबर को भाई बहनों से लाभ हो सकता है. इस सप्ताह प्रतिदिन गणेश अथर्व शीर्ष का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.