झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कुख्यात नक्सली मसीह और उसका सहयोगी गिरफ्तार, अवैध तरीके से जमीन कब्जा करने की कोशिश का आरोप - NAXALITE ARRESTED IN KHUNTI

खूंटी पुलिस ने अवैध तरीके से जमीन कब्जा के मामले में कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मसीह और विमल है.

NAXALITE ARRESTED IN KHUNTI
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 12, 2024, 7:27 AM IST

खूंटी: पीएलएफआई कुख्यात नक्सली मसीह चरण पुर्ती और उसका सहयोगी विमल मुंडा को पुलिस ने एक जमीन पर जबरन कब्जा करने और जमीन मालिक को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार, चरण पुर्ती और उसका सहयोगी विमल मुंडा खूंटी थाना क्षेत्र के डुमरदगा स्थित 9.24 डिसमिल जमीन पर दावा कर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था. जिसके बाद जमीन मालिक दिनेश बड़ाइक और शेखर बड़ाइक ने पुलिस को इसकी शिकायत की. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मसीह और उसके सहयोगी को गिरफ्तार जेल भेज दिया.

डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मसीह पर लगे आरोप सही पाए गए हैं और जांचोपरांत उसे गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि नक्सली को सहयोग करने वाले किसी भी व्यक्ति का नाम सामने आता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डीएसपी वरुण रजक ने एक अन्य कांड के बारे में बताया कि 24 सितंबर को खूंटी थाना क्षेत्र के कमन्ता निवासी साहिल मनसिद्ध पूर्ति हत्याकांड का खुलासा हुआ है. इस हत्याकांड में शामिल दतिया निवासी भोला तांती गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने पूछताछ के दौरान कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस मामले में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

ये भी पढ़ें:

डीजीपी का चतरा दौराः कहा- राज्य से नक्सलियों का हो रहा सफाया

लातेहार पुलिस की जेजेएमपी नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नक्सली पप्पू लोहरा समेत 30 से अधिक नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details