सरायकेला: नशे के सफेद जहर ब्राउन शुगर के खिलाफ आदित्यपुर पुलिस ने बड़ा प्रहार किया है. पुलिस ने कुख्यात तस्कर डॉली परवीन के बेटे शाहबाज खान उर्फ गुड्डू और आसुमन बीबी नामक महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे मुस्लिम बस्ती से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 113.44 ग्राम ब्राउन शुगर और 1 लाख 49 हजार 7 सौ 80 रुपये नकद भी बरामद किया है.
ब्राउन शुगर की बाजार में कीमत 22 लाख 68 हजार बताई जा रही है. पुलिस ने ब्राउन शुगर के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. आदित्यपुर थाने में मामले का पर्दाफाश करते हुए एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि ब्राउन शुगर की लत के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा. पिछले दो महीने में ब्राउन शुगर बेचने वाले 14 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है.
उन्होंने कहा कि पीआईटी एनडीपीएस के नए कानून के तहत नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए जा रहे आरोपियों का सीडीआर खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस इनके खेतों तक पहुंचकर इस धंधे को पूरी तरह से ध्वस्त करने का प्रयास कर रही है. छापेमारी अभियान में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, धीरंजन कुमार, रंजीत कुमार सिंह, समा लकड़ा, नीतीश पांडेय, राघवेंद्र, शिवशंकर दास आदि शामिल थे.