बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप लूटकर भागा था लुधियाना, श्राद्ध कर्म में आए इनामी कुख्यात को पुलिस ने दबोचा - CRIMINAL ARRESTED IN PATNA

पटना के टॉप 10 अपराधियों में शामिल पेट्रोल पंप लूटने वाले कुख्यात को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कई मामलों में पुलिस को तलाश थी.

criminal arrested in Patna
अपराधी वीरेंद्र कुमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 10, 2025, 7:17 PM IST

पटना:पटना के टॉप 10 अपराधियों में शामिल इनामी कुख्यात अपराधी को पकड़ा गया है. खुशरूपुर थाना के लूट, डकैती, चोरी, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर आपराधिक मामले में शमिल कुख्यात अपराधी वीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. यह अपराधी बिहार और झारखंड में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद लुधियाना फरार हो गया था.

पकड़ा गया इनामी कुख्यात: रविवार बीते 9 फरवरी को वीरेंद्र अपने किसी रिश्तेदार के श्राद्ध कर्म आया था. उसी समय खुसरूपुर थाना की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधी बिहार और झारखंड में कई सालों से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. वहीं घटनाओं को अंजाम देने के बाद वो फरार हो जाया करता था.

लुधियाना से श्राद्ध कर्म आया थाकुख्यात:9 फरवरी को पंजाब के लुधियाना से वीरेंद्र अपने रिश्तेदार के श्राद्ध कर्म खुसरूपुर थाना अंतर्गत नगर नौसा पहुंचा था. तभी इसकी भनक पुलिस को लग गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि वीरेंद्र के पास से कोई हथियार बरामद नहीं किया गया है. पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस इसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

कई आपराधिक मामले है दर्ज: झारखंड के कोडरमा में भी पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. वहां पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई है. गिरफ्तार कुख्यात अपराधी वीरेंद्र कुमार के ऊपर खुसरूपुर थाना में लूट, डकैती, चोरी और आर्म्स एक्ट के साथ कई अन्य गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वो पिछले 1 साल से पुलिस को लगातार चुनौती दे रहा था और घटना को अंजाम देने के बाद बिहार से बाहर फरार हो जा रहा था.

गृह विभाग ने इस पर रखा था इनाम: पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधी कई सालों से फरार चल रहा था. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके ऊपर दर्जनों लूट, डकैती, चोरी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज है. वहीं इसके ऊपर गृह विभाग के द्वारा ₹25000 इनाम की भी घोषणा की गई थी.

"2021 में इसके द्वारा पेट्रोल पंप लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिस समय से यह काफी चर्चित हो गया था. इसके ऊपर दर्जनों लूट, डकैती,चोरी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है."-विक्रम सिहाग, ग्रामीण एसपी पटना

पढ़ें-10 दिनों में सरेंडर नहीं किया तो घर पर चलेगा बुलडोजर! 80 अपराधियों की लिस्ट तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details