छतरपुर: छतरपुर जिले में 5 थानों की पुलिस कुख्यात अपराधी रविन्द्र सिंह की तलाश में जुटी है. लेकिन 24 घंटे से ज्यादा बीतने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली है. गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. दरसल मामला ओरछा रोड थाना इलाके के देरी गांव का है. जहां बीते 29 अक्टूबर को पुरानी रंजिश में रविन्द्र सिंह परिहार ने गांव के ही वीरू चंदेल पर फायरिंग कर दी लेकिन वीरू बच गया. वीरू ने 2 साल पहले मकर संक्रांति के मेले में सबके सामने रविन्द्र की पिटाई कर दी थी. जिसके बाद रविन्द्र उससे बदला लेने के लिए उसकी तलाश में घूम रहा था.
5 थानों की पुलिस पर फायरिंग कर भागा बेखौफ बदमाश, 24 घंटे बाद भी नहीं आया हाथ - FIRING ON POLICE CHHATARPUR
छतरपुर जिले के ओरछा रोड थाने का मामला. पुलिस ने आरोपी पर इनाम 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपये किया.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 4, 2024, 6:12 PM IST
अवैध पटाखा भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, बारूद का जखीरा देख पुलिस भी सन्न
पुलिस पर 3 फायर कर जंगल की ओर भाग गया था बदमाश
मौका पाकर रविन्द्र ने वीरू पर फायर किया लेकिन वह बच निकला. पुलिस ने आरोपी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया और उसको पकड़ने के लिए पांच थानों की पुलिस उसके गांव पहुंची. कुख्यात रविन्द्र ने पुलिस पर 3 फायर कर दिए ओर जंगल की ओर भाग गया. तब से इलाके में दहशत का माहौल है. गाँव में सन्नाटा पसरा है. गांव के लोग रात में कम निकलते हैं. वही पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 10 हजार से इनाम बढ़ाकर 20 हजार कर दिए हैं.
गांव निवासी तेजस तिवारी व अजय तिवारी ने बताया कि पुलिस गांव में आरोपी को पकड़ने आई थी लेकिन वह फरार हो गया. गांव में दहशत का माहौल है. कट्टा कभी फरसा, कभी कुल्हाड़ी लेकर घूमता है. वहीं छतरपुर SP अगम जैन ने कहा, आरोपी को पकड़ने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. आरोपी पर 10 हजार का इनाम बढ़ाकर 20 हजार कर दिया गया है.