बिहार

bihar

ETV Bharat / state

टॉप 10 में शामिल इनामी अपराधी गिरफ्तार, जमीन कब्जा और रंगदारी मामले में थी तलाश - लखीसराय में कुख्यात अपराधी

Notorious Criminal In Lakhisarai: लखीसराय के दियारा क्षेत्र में एसएलआर लहराने, रंगदारी मांगने और जबरदस्ती हथियार दिखाकर जमीन कब्जा सहित अन्य मामलों में वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. उस पर 20 हजार का इनाम रखा गया था. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 3, 2024, 2:35 PM IST

लखीसराय:बिहार केलखीसराय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के टॉप 10 में शामिल कुख्यात अपराधी भिखारी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी पर सूर्यगढ़ा और मेदनीचौकी थाना में एक दर्जन से ऊपर मामले दर्ज है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को लेकर लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई और अपराधी भिखारी सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

20 हजार का इनामी कुख्यात गिरफ्तार: गिरफ्तार अपराधी के ऊपर दर्जनों लूट, हत्या, रंगदारी आर्म्स एक्ट, सरकारी कार्य में बाधा डालने सोशल सोशल मीडिया पर एसएलआर लहराने का भी मामला दर्ज है. भिखारी सिंह के ऊपर 20000 हजार का इनाम रखा गया था. यह लखीसराय जिले के टॉप टेन सूची में शामिल था, जिसकी गिरफ्तारी लखीसराय पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.

चलाता है संगठित गिरोह:टॉप टेन अपराधी भिखारी सिंह नदंपुर निवासी पर लखीसराय की पुलिस ने बीस हजार रूपये का इनाम रखा था. पिछले 27 अप्रैल 2023 में एक वीडीयो वायरल हुआ था. जिसमें यह एसआरएल लेकर लहराते हुए दिखा, जिस पर सूर्यगढ़ा थाना में मामला दर्ज हुआ था. भिखारी सिंह एक संगठित गिरोह चलाता है. दियारा क्षेत्र में हथियार के बल पर लोगों की जमीन कब्जा करना और रंगदारी मांगना ही इसका मुख्य पेशा है. जब एसएलआर का विडियो वायरल हुआ उस वक्त भी पुलिस इसकी तलाश में थी लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई.

"डीएसपी आकाश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कि गई जिस में सूर्यगढ़ा, लखीसराय और अन्य पुलिसबल और डीआई के सभी कर्मी को शािमल किया गया. जिसके बाद रामपुर से देर रात गिरफ्तारी हुई. इसके ऊपर एक दर्जन से अधिक विभिन्न थाना मे मामला दर्ज है."- पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक, लखीसराय

पढ़ें-Lakhisarai Crime: 10 हजार के कुख्यात इनामी को पकड़ने में लग गए दस साल, हत्या समेत दर्ज हैं कई कांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details