झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दूसरे राज्यों से आर्म्स लाइसेंस लेने वालों को नोटिस, करानी होगी जांच - Arms licenses in Ranchi - ARMS LICENSES IN RANCHI

Arms licenses in Ranchi. रांची पुलिस दूसरे राज्यों में बने आर्म्स लाइसेंस रखने वालों को नोटिस भेजेगी. ऐसे लोगों को हथियार की जांच करानी होगी.

Arms licenses in Ranchi
जब्त हथियार (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 5, 2024, 9:59 AM IST

रांची: रांची के एक्सट्रीम बार में हुई फायरिंग के बाद रांची पुलिस आर्म्स लाइसेंस को लेकर पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. रांची पुलिस दूसरे राज्यों से बने आर्म्स लाइसेंस का सत्यापन कराने की तैयारी कर रही है, इसके लिए नोटिस जारी किया जा रहा है.

रांची एसएसपी का बयान (ईटीवी भारत)

जांच बेहद जरूरी

रांची पुलिस दूसरे राज्यों से लाइसेंस बनवाकर हथियार रखने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. इसके लिए पुलिस की ओर से ऐसे सभी लोगों को नोटिस भेजा जाएगा और उनसे कहा जाएगा कि वे अपने लाइसेंस को सत्यापन के लिए थाने में जमा कराएं. जिन लोगों ने दूसरे राज्यों से लाइसेंस लेकर हथियार बनवाए हैं और रांची में उनका रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी.

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि जिला प्रशासन से लाइसेंस धारकों की सूची मांगी जाएगी, जिसके बाद सभी लाइसेंसी हथियार धारकों को उनके घर पर नोटिस भेजा जाएगा. जिन लोगों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया, उनके हथियार न सिर्फ जब्त किए जाएंगे बल्कि आर्म्स एक्ट के तहत उन पर कार्रवाई भी की जाएगी.

फर्जी लाइसेंस का संदेह

हाल के दिनों में ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें दूसरे राज्यों से बने आर्म्स लाइसेंस फर्जी पाए गए हैं. फर्जी आर्म्स लाइसेंस से खरीदे गए हथियारों से कुछ अपराध हुए हैं. ऐसे में पुलिस जरा भी जोखिम लेने के मूड में नहीं है. रांची एसएसपी ने बताया कि अखबारों में विज्ञापन के जरिए नोटिस जारी कर दूसरे राज्यों से आर्म्स लाइसेंस बनवाने वालों के कागजात की जांच की जाएगी.

अभिषेक का आर्म्स लाइसेंस निकला था फर्जी

गौरतलब है कि डीजे संदीप उर्फ ​​सैंडी की हत्या अवैध राइफल से की गई थी. मुख्य आरोपी अभिषेक के पास दूसरे राज्य का लाइसेंस वाला हथियार था. उसने रांची में इसका रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था. आरोपी ने उसी हथियार से सैंडी की गोली मारकर हत्या की थी.

मॉडिफाई किया तो जब्त होगा हथियार

हथियार रखने के शौकीन कुछ लोग हथियार खरीदने के बाद उसे खुद मॉडिफाई कर लेते हैं, ताकि वह ज्यादा खतरनाक लगे. बिना अनुमति के हथियार मॉडिफाई करने वाले लाइसेंस धारक पर भी पुलिस की नजर रहेगी.

यह भी पढ़ें:एसडीएम, डीएसपी, सार्जेंट मेजर, थाना प्रभारी समेत 320 लोगों के आर्म्स लाइसेंस कैंसिल, कई राजनीतिक हस्तियों के खिलाफ भी की गई कार्रवाई - Arms licenses cancelled in Palamu

यह भी पढ़ें:रांची बार डीजे हत्याकांडः पुलिस ने बरामद किया हत्या में प्रयोग किया गया राइफल, दो गिरफ्तार - DJ murder case

यह भी पढ़ें:बार मर्डर केस में पुलिस का चौंकाने वाले खुलासा, वारदात के बाद अभिषेक को भगाने में उसके बड़े भाई का था हाथ! - Extreme Bar Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details