श्रीनगर: लोक सभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. उत्तराखंड की पांचों लोक सभा सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. गढ़वाल लोक सभा सीट पर भाजपा के अनिल बलूनी ने एक बड़ी जीत दर्ज की है. भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल ने कांग्रेश के गणेश गोदियाल को 155839 वोटों से मात दी है. इस सीट पर अनिल बलूनी को 418531 वोट मिले. इस पूरी लोक सभा सीट में कुल 13 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा. हैरानी की बात है कि गढ़वाल लोकसभा सीट पर नोटा तीसरे नंबर पर रहा.
जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौड़ी से लेकर श्रीनगर में खूब जश्न मनाया. इस दौरान अनिल बलूनी की अगुवाई में पौड़ी के मुख्य मार्गों पर जीत की विजय रैली भी निकाली गई. इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी सहित तमाम विधायक भी मौजूद रहे. इस दौरान गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने जनता के जनादेश का स्वागत किया. जीत के बाद अनिल बलूनी ने कहा वे गढ़वाल की जनता के विकास कार्यों के लिए कार्य करेंगे. उन्होंने कहा देश तीसरी बार नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बनाने जा रही है. देश का विकास और भी तेजी के साथ किया जाएगा.
इस दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने भी अनिल बलूनी को जीत की बधाई दी. उन्होंने कार्यकर्ता को इसका श्रेय दिया. धन सिंह रावत ने कहा उत्तराखंड की जनता ने पांचों सीटों पर कमल खिलाया है. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा अब प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में उत्तराखंड विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा.
पढे़ं- ये भी पढ़ेंःनैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी के अजय भट्ट ने दर्ज की बंपर जीत, कांग्रेस कैंडिडेट को चटाई धूल