जयपुर. जिले में दो लोकसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन गुरुवार को एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ. रिटर्निंग अधिकारी और कर्मचारी 4 घंटे तक प्रत्याशियों का इंतजार करते रहे. कलेक्ट्रेट में जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण दो लोकसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं. अब तक चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी 41 नामांकन फॉर्म ले जा चुके हैं.
नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय सूने दिखे. जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा के लिए एक भी आमांकन दाखिल नहीं हुआ, हालांकि गुरुवार को पूर्व जिला प्रमुख मधु शर्मा ने दोनों ही लोकसभा सीट से एक-एक नामांकन फार्म लिया. इसके अलावा पूर्व छात्र अध्यक्ष अनिल चोपड़ा ने भी जयपुर ग्रामीण सीट से नामांकन फार्म लिया है. गुरुवार को दो अन्य निर्दलीयों जयपुर शहर में जितेंद्र कुमार योगी और जयपुर ग्रामीण सीट के लिए ओम मीणा ने जमानत राशि जमा कराई.