राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

4 घंटे प्रत्याशियों का इंतजार करते रहे कर्मचारी, दूसरे दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ दाखिल - loksabha election nomination - LOKSABHA ELECTION NOMINATION

लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस प्रक्रिया का गुरुवार को दूसरा दिन था. अब तक किसी भी राष्ट्रीय राजनीतिक दल के प्रत्याशियों ने नामांकन नहीं भरा है. जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्रों को मिलाकर अब तक 41 नामांकन लिए जा चुके हैं.

Not a single nomination was filed on the second day in jaipur and jaipur rural constituencies
4 घंटे प्रत्याशियों का इंतजार करते रहे कर्मचारी, दूसरे दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ दाखिल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 21, 2024, 6:32 PM IST

जयपुर. जिले में दो लोकसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन गुरुवार को एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ. रिटर्निंग अधिकारी और कर्मचारी 4 घंटे तक प्रत्याशियों का इंतजार करते रहे. कलेक्ट्रेट में जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण दो लोकसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं. अब तक चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी 41 नामांकन फॉर्म ले जा चुके हैं.

नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय सूने दिखे. जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा के लिए एक भी आमांकन दाखिल नहीं हुआ, हालांकि गुरुवार को पूर्व जिला प्रमुख मधु शर्मा ने दोनों ही लोकसभा सीट से एक-एक नामांकन फार्म लिया. इसके अलावा पूर्व छात्र अध्यक्ष अनिल चोपड़ा ने भी जयपुर ग्रामीण सीट से नामांकन फार्म लिया है. गुरुवार को दो अन्य निर्दलीयों जयपुर शहर में जितेंद्र कुमार योगी और जयपुर ग्रामीण सीट के लिए ओम मीणा ने जमानत राशि जमा कराई.

पढ़ें:कांग्रेस में शामिल होने के बाद बोले प्रहलाद गुंजल, कोटा में सिर्फ एक परिवार का कब्जा

अब तक दो दिनों में जयपुर शहर से 24 और जयपुर ग्रामीण सीट से 17 नामांकन फॉर्म जा चुके हैं. अभी तक दोनों प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस ने जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, इसलिए अभी तक किसी बड़े नेता ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है. 27 मार्च तक चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं. इस बीच 23, 24 और 25 मार्च को अवकाश रहेगा और नामांकन पत्र नहीं लिए जाएंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों की घोषणा के बाद ही जयपुर कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करने की चहल पहल बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details