डीग : जुरहरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को देवर ने अपनी भाभी और एक युवक पर गोलियां बरसा दी. घटना में युवक की मौत हो गई, जबकि महिला को 5 गोलियां लगीं है. गंभीर हालत में उसे जयपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने शव को जुरहरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और शनिवार सुबह 10 बजे पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. घटना को लेकर एसपी राजेश मीणा ने कहा कि प्रथम दृष्टया लव अफेयर का मामला लग रहा है. आरोपी युवक को डिटेन कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
जुरहरा थाना इंचार्ज अमित चौधरी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे फायरिंग की घटना हुई है. आरोप है कि देवर ने अपनी भाभी और अन्य युवक पर गोलियां बरसाई हैं. घटना में युवक की मौत हो गई है. महिला को जुरहरा हॉस्पिटल से भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल लाया गया था. यहां से रात 11.45 बजे उसे जयपुर रेफर किया गया है.
इसे भी पढे़ं. जोधपुर में आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
भाई ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दी : मृतक युवक के भाई ने शनिवार सुबह 10 बजे जुरहरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. रिपोर्ट में बताया है कि शुक्रवार शाम 7.30 बजे उसका भाई अपने दोस्तों के साथ जंगल में शौच के लिए गया था. रंजिश में आरोपी ने वहां आकर उसे गोली मार दी. इसके बाद वह अपने घर गया और अपनी भाभी पर भी गोलियां बरसा दी. दोनों घायलों को रात 10 बजे जुरहरा हॉस्पिटल पहुंचाया गया था, लेकिन यहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया था.
महिला के शरीर के आरपार हुई गोली : जयपुर के एसएमएस (सवाई मानसिंह) हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि भरतपुर से रेफर होकर आई महिला की हालत गंभीर है. उसका ऑपरेशन किया जाएगा. महिला के पेट और निचले हिस्से में गोलियां लगी हैं. महिला के शरीर से एक गोली आरपार हो गई है, एक गोली कंधे में फंसी है, एक रीढ़ की हड्डी और दो पेट में फंसी है.