नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास हुए ट्रेंन हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है और करीब 40 से ज्यादा यात्री घायल हैं. आए दिन हो रहे ट्रेन हादसे रेलवे पर सवाल खड़े कर रहे हैं. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने रेल हादसे न हो इसके लिए बड़ौदा हाउस में बैठक के दौरान सभी मंडल के अधिकारियों को रेलगाड़ियो के सुरक्षित परिचालक करने पर जोर देने को कहा. किसी तरीके की मानवीय त्रुटियां या तकनीकी खामी से कोई हादसा ना हो इसके लिए सभी रेल कर्मचारियों को सतर्क रहने के भी निर्देश दिए. इसके साथ ही महाप्रबंधक ने विभिन्न रेल मंडलों में चल रहे विकास कार्य की प्रगति रिपोर्ट भी ली.
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने उत्तर रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ उत्तर रेलवे की कार्य प्रगति की समीक्षा की. बैठक में रेल हादसों पर चिंता जाहिर की गई. रेल हादसे न हों इसके लिए रेलपथों पर संरक्षा, रेलगाड़ियों की सुरक्षित संचालन, समयपालनबद्धता और रेल परिचालन में मानवीय त्रुटियों को कम करने के लिए महाप्रबंधक ने विशेष ध्यान देने को कहा.
शोभन चौधुरी ने बताया कि सुरक्षा और संरक्षा रेलवे की प्राथमिकता हैं. उन्होंने रेलपथों, वेल्डों के अनुरक्षण मानकों को बेहतर बनाने तथा रेल पटरियों के किनारे पड़े स्क्रैप को हटाने के लिए जोन पर किए गए कार्यों की समीक्षा की. जिससे इन कर्म से किसी भी प्रकार का कोई हादसा ना हो. उन्होंने मण्डलों को निर्देश दिए कि वे रेलगाड़ियों के सुरक्षित परिचालन के लिए रेल पथों पर संरक्षा बढ़ाने हेतु अभियान तेज करें और जहां भी जरूरी हो वहां कर्मचारियों को परामर्श दें.