बिहार

bihar

UP में भीषण ट्रेन हादसा, बिहार में उत्तर पूर्वी रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नबंर, कई ट्रेनों के बदले गए रूट - Gonda Train Accident

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 18, 2024, 5:43 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 6:45 PM IST

Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 4 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हो हैं. वहीं घटना के बाद उत्तर पूर्वी रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. सोनपुर, हाजीपुर और समस्तीपुर के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. साथ ही कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है.

उत्तर पूर्वी रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नबंर
उत्तर पूर्वी रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नबंर (Photo Credit: ETV Bharat)

पटना:उत्तर प्रदेश में भीषण रेल हादसाहो गया है.गोंडा जिले में गुरुवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 से अधिक बोगियां पटरी से उतर गई हैं, जबकि दो-तीन बोगियां पलट गई हैं. इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हुई है, वहीं कई जख्मी है. मौके पर अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है.

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर: वहीं पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेलखंड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के डिरेल होने के बाद रेल यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है. उत्तर पूर्वी रेलवे ने इसकी जानकारी दी है. सोनपुर का हेल्पलाइन नंबर 06158262299 है. वहीं हाजीपुर का 8252912078, बरौनी का 8252912043 और समस्तीपुर का 8102918840 और 06274232131 हेल्पलाइन नंबर है.

सिवान और छपरा का हेल्पलाइन नंबर: अगर आप अपने किसी के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि गोण्डा का हेल्पलाईन नंबर 8957400965 है. वहीं लखनऊ का 8957409292, सिवान का 9026624251, छपरा का 8303979217 और देवरिया सदर का 8303098950 है.

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर (Photo Credit: ETV Bharat)

वहीं कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित: रेल हादसे के बाद कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है. उत्तर पूर्वी रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है. वहीं 15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है.

यूपी बड़ा ट्रेन हादसा:हादसा गोंडा में झिलाही रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. बुधवार रात ट्रेन 11:39 बजे चंडीगढ़ से चली थी. गुरुवार दोपहर को गाड़ी जब गोंडा और बस्ती के बीच झिलाही स्टेशन के पास पहुंची, तो अचानक तेज आवाज हुई. इसके बाद ट्रेन डिरेल हो गई. ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे पर पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज सिंह ने बताया कि रेलवे की मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें -उत्तर प्रदेश के गोंडा में भीषण ट्रेन हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे, 4 यात्रियों की मौत - Gonda Train Accident

Last Updated : Jul 18, 2024, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details