पटना:उत्तर प्रदेश में भीषण रेल हादसाहो गया है.गोंडा जिले में गुरुवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 से अधिक बोगियां पटरी से उतर गई हैं, जबकि दो-तीन बोगियां पलट गई हैं. इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हुई है, वहीं कई जख्मी है. मौके पर अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है.
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर: वहीं पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेलखंड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के डिरेल होने के बाद रेल यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है. उत्तर पूर्वी रेलवे ने इसकी जानकारी दी है. सोनपुर का हेल्पलाइन नंबर 06158262299 है. वहीं हाजीपुर का 8252912078, बरौनी का 8252912043 और समस्तीपुर का 8102918840 और 06274232131 हेल्पलाइन नंबर है.
सिवान और छपरा का हेल्पलाइन नंबर: अगर आप अपने किसी के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि गोण्डा का हेल्पलाईन नंबर 8957400965 है. वहीं लखनऊ का 8957409292, सिवान का 9026624251, छपरा का 8303979217 और देवरिया सदर का 8303098950 है.