लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे ने अत्यधिक कोहरे को देखते हुए अपनी कई गाड़ियों का संचालन ठप कर दिया है. रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार 1 मार्च तक इन गाड़ियों के संचालन नहीं किया जाएगा. रेलवे की तरफ से जारी सूचना के अनुसार गोरखपुर से चलने वाली 05031 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी, गोंडा से चलने वाली 05032 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी, गोंडा से चलने वाली 05453 गोंडा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही सीतापुर से चलने वाली 05454 सीतापुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी, सीतापुर से चलने वाली 05459 सीतापुर-शाहजहांपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी, शाहजहांपुर से चलने वाली 05460 शाहजहांपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 30 दिसम्बर 2024 से 01 मार्च 2025 तक निरस्त रहेगी.
इसे भी पढ़ें -रेलवे यात्री दें ध्यान; गाजीपुर सिटी ट्रेन निरस्त, 4 गाड़ियों का बदला रूट, यहां देखिए लिस्ट - TRAIN CANCELLED ROUTE CHANGED