उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोहरे के कारण पूर्वाेत्तर रेलवे ने अपनी कई ट्रेनों को किया रद्द - LUCKNOW TRAINS CANCELLED FOG

कोहरे के कारण पूर्वाेत्तर रेलवे ने अपनी कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. 1 मार्च तक इन गाड़ियों के संचालन नहीं किया जाएगा.

Etv Bharat
पूर्वाेत्तर रेलवे की कई ट्रेनें कैंसिल (pic credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 8:56 PM IST

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे ने अत्यधिक कोहरे को देखते हुए अपनी कई गाड़ियों का संचालन ठप कर दिया है. रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार 1 मार्च तक इन गाड़ियों के संचालन नहीं किया जाएगा. रेलवे की तरफ से जारी सूचना के अनुसार गोरखपुर से चलने वाली 05031 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी, गोंडा से चलने वाली 05032 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी, गोंडा से चलने वाली 05453 गोंडा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही सीतापुर से चलने वाली 05454 सीतापुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी, सीतापुर से चलने वाली 05459 सीतापुर-शाहजहांपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी, शाहजहांपुर से चलने वाली 05460 शाहजहांपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 30 दिसम्बर 2024 से 01 मार्च 2025 तक निरस्त रहेगी.

इसे भी पढ़ें -रेलवे यात्री दें ध्यान; गाजीपुर सिटी ट्रेन निरस्त, 4 गाड़ियों का बदला रूट, यहां देखिए लिस्ट - TRAIN CANCELLED ROUTE CHANGED


2 जनवरी तक रायबोझा-नानपारा स्टेशनों आवागमन बंद :वहीं पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मैलानी-नानपारा मीटरगेज रेल खंड पर एलसी-65 पर एलएचएस के निर्माण कार्य के लिए इंजीनियरिंग ब्लॉक होने के कारण 60 दिनों के लिए रायबोझा-नानपारा स्टेशनों के मध्य गाड़ियों का आवागमन बंद किया गया था. जो कि अब दिनांक 2 जनवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया है. इस इंजीनियरिंग ब्लॉक होने के कारण सवारी गाड़ी संख्या 05356 (मैलानी-नानपारा), 05362 (मैलानी-नानपारा), सवारी गाड़ी संख्या 05355 (नानपारा-मैलानी) व 05361 (नानपारा-मैलानी) ट्रेनों का रायबोझा स्टेशन पर पूर्व की तरब शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन रहेगी.

यह भी पढ़ें -यात्रीगण ध्यान दें! नए साल 2025 पर इन ट्रेनों से करना हो सफर तो पढ़ लें ये जरूरी खबर - RAILWAY NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details