उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कटरा स्टेशन पर होगा नॉन इंटरलॉकिंग का काम, निरस्त की गईं चार ट्रेनें, पांच का बदला गया रास्ता - Northern Railway Lucknow Division - NORTHERN RAILWAY LUCKNOW DIVISION

मुरादाबाद डिवीजन में कटरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. इस वजह से चार ट्रेनों को रद कर दिया गया है, वहीं पांच ट्रेनों के रूट परिवर्तित कर दिया गया है, जबकि पांच ट्रेनें देरी से संचालित की जाएंगी.

मुरादाबाद डिवीजन में कटरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के काम के कारण 4 ट्रेनें निरस्त की गई हैं.
मुरादाबाद डिवीजन में कटरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के काम के कारण 4 ट्रेनें निरस्त की गई हैं. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 7, 2024, 8:50 PM IST

Updated : Aug 7, 2024, 10:35 PM IST

लखनऊ: मुरादाबाद डिवीजन में कटरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. इस वजह से चार ट्रेनों को रद कर दिया गया है, वहीं पांच ट्रेनों के रूट परिवर्तित कर दिया गया है, जबकि पांच ट्रेनें देरी से संचालित की जाएंगी.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 14235 वाराणसी बरेली एक्सप्रेस को 13 से 15 अगस्त तक निरस्त कर दिया गया है. 14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस 14 से 16 अगस्त तक निरस्त रहेगी. इसके अलावा 14307/14308 बरेली-प्रयागराज संगम को 14 से 16 अगस्त तक निरस्त किया गया है. 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस 14 व 16 अगस्त, 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस को 15 अगस्त, 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस को 13 से 15 अगस्त और 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 14 अगस्त को पीलीभीत जंक्शन, बिशालपुर, शाहजहांपुर के रास्ते संचालित किया जाएगा. ये ट्रेनें इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली और बहेड़ी स्टेशन पर नहीं ठहरेंगी. 15 अगस्त को 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस दो घंटे, 13 अगस्त को 15098 अमरनाथ एक्सप्रेस दो घंटे, 13 व 15 अगस्त को 13152 जम्मूतवी-कोलकाता व 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस दो-दो घंटे और 12369 कुंभ एक्सप्रेस 15 अगस्त को चार घंटे की देरी से चलेगी.

रक्षाबंधन पर दिल्ली से चलेगी स्पेशल ट्रेन, लखनऊ होकर तय करेगी बनारस का सफर :रक्षाबंधन पर होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दिल्ली से बनारस तक एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन लखनऊ होकर दोनों ओर से दो-दो ट्रिप के लिए चलेगी. इस ट्रेन में स्लीपर के 16, थर्ड व सेकेंड एसी के एक-एक और जनरल के दो कोच लगाए जाएंगे.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि दिल्ली से 14 और 18 अगस्त को 04080 दिल्ली जंक्शन-वाराणसी जंक्शन स्पेशल ट्रेन रात 09:10 बजे रवाना होगी. गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली जंक्शन स्टेशन होते हुए सुबह 06:35 बजे लखनऊ पहुंचेगी. यहां 10 मिनट ठहरने के बाद प्रतापगढ़ के रास्ते होकर दोपहर 02:30 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में 04079 वाराणसी जंक्शन-दिल्ली जंक्शन स्पेशल ट्रेन 15 और 19 अगस्त को शाम 07:45 बजे रवाना होगी. प्रतापगढ़ होकर यह ट्रेन रात 03:20 बजे चारबाग पहुंचेगी. 10 मिनट ठहरने के बाद यह ट्रेन बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद होकर दोपहर 01:35 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में लौटेंगे नवाबी दिन, कैसरबाग चौराहे की लौटी पुरानी शान-ओ-शौकत, पुरानी विरासत के रंग-रूप में तैयार - KAISARBHAG HERITAGE ZONE

Last Updated : Aug 7, 2024, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details