दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए अब तक 34 प्रत्याशियों ने किया नामांकन - Gautam Buddha Nagar Lok Sabha - GAUTAM BUDDHA NAGAR LOK SABHA

Gautam Buddha Nagar Lok Sabha Nominations: नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को गौतम बुद्ध नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 16 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 4, 2024, 7:39 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गौतम बुद्ध नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन 16 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया. अब प्रशासन की तरफ से प्रत्याशियों द्वारा भरे गए नामांकन की जांच की जाएगी. नामांकन वापस लेने वालों को 4 दिन का समय दिया गया है. आगामी सोमवार तक नाम वापसी का समय रहेगा.

गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन नॉमिनेशन करने वालों में राजलोक पार्टी के श्यौराज सिंह, आजाद अधिकार सेना पार्टी के यतेंद्र सिंह, अखिल भारत हिंदू महासभा पार्टी के रणवीर चौधरी, भारतीय महासंघ पार्टी के प्रशांत भाटिया, संयोगवादी पार्टी के आनंद शर्मा, वीरों के वीर इंडियन पार्टी के भीम प्रकाश जिज्ञासु, भारतीय किसान पार्टी के गयादीन अहिरवार, राष्ट्रीय जनता पार्टी के श्यामसुंदर शर्मा तथा निर्दलीय प्रत्याशी बबली, संजय शर्मा, पराग कौशिक, गीता रानी शर्मा, नवीन चंद दुबे, सुनील गौतम, महेश कुमार सोनी एवं प्रमोद आत्री सम्मिलित हैं. अब तक कुल 34 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.

अब तक 34 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
अब तक 34 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

ये भी पढ़ें: गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 18 लाख से ज्यादा मतदाता 26 अप्रैल को करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि नाम निर्देशनों की संवीक्षा हेतु तिथि 5 अप्रैल 2024, शुक्रवार व नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2024, दिन सोमवार निर्धारित की गई है. उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण का मतदान 26 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार तथा 4 जून 2024 दिन मंगलवार को मतगणना संपन्न होगी. 6 जून 2024 दिन गुरुवार से पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी. सभी बूथ और मतदान स्थल की जांच पूरी हो गई है. सुरक्षा की दृष्टि से भी सभी व्यवस्थाएं पूर्ण हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: भाजपा प्रत्याशी महेश शर्मा की प्रॉपर्टी पांच साल में 36.82 करोड़ बढ़ी, देखें पूरा डिटेल्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details